इंग्लैंड के विश्व कप विजेता Eoin Morgan ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कप्तानी में धोनी से भी है आगे∼
Eoin Morgan: इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। मॉर्गन ने सोमवार (13 फरवरी 2023) को क्रिकेट के तमाम प्रारूपों से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है। मॉर्गन 28 जून 2022 को पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह ही चुके थे। बता दें कि इयोन मोर्गन की गिनती इंग्लैंड टीम के अब तक के सभी बेस्ट कप्तानों में की जाती हैं।
ओडीआई की एक पारी में लगा चुके हैं 17 छक्के
आपको बताते चलें कि 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाला ये दिग्गज कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) दुनिया भर में अलग-अलग टी20- लीग्स खेल रहे थे। लेकिन, अब मॉर्गन ने क्रिकेट पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। इयोन मोर्गन के नाम वनडे की एक ही पारी में कुल 17 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है।
उन्होंने वर्ष 2019 के वनडे विश्वकप के दौरान अफगानिस्तान के विरुद्ध खेले गए एक मैच में कुल 17 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। बता दें कि इयोन ने बतौर कप्तान वनडे अंतर्राष्ट्रीय की 115 पारियों में कुल 9 शतक तथा 29 अर्धशतक लगाकर शानदार 4403 रन भी बनाए। वह 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी गजब की कप्तानी का प्रदर्शन भी कर चुके हैं। जिनमें से इंग्लैंड की टीम को 44 में जीत तथा 47 टी20 मैचों में हार मिली है।
इंग्लैंड को बनाया विश्व विजेता
आपको बताते चलें कि इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को साल 2014 में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। मोर्गन की कप्तानी इंग्लैंड की टीम ने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थीं। फिर 2019 में इंग्लैंड वनडे इंटरनेशनल विश्व कप की चैंपियन बनी। इसके अलावा जब वह कप्तान थे तब इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्राफी 2017 तथा फिर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
वहीं इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने आयरलैंड की टीम के लिए खेलते हुए अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए अपना डेब्यू किया। मोर्गन हमेशा से छोटे प्रारूप के खिलाड़ी रहे हैं। यही वजह है कि मॉर्गन ने महज 16 टेस्ट ही खेले हैं। अपने संन्यास की घोषणा करते हुए मॉर्गन ने लिखा कि मैं बहुत ही गर्व के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने जा रहा हूँ।