Posted inक्रिकेट

“टीम इंडिया से अब पंत का करो अंत” ODI के तीसरे मुकाबले में महज10 रन बनाकर आउट होने पर Rishabh Pant पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई जमकर क्लास

&Quot;टीम इंडिया से अब पंत का करो अंत&Quot; Odi के तीसरे मुकाबले में महज10 रन बनाकर आउट होने पर Rishabh Pant पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई जमकर क्लास
"टीम इंडिया से अब पंत का करो अंत" ODI के तीसरे मुकाबले में महज10 रन बनाकर आउट होने पर Rishabh Pant पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई जमकर क्लास

टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में एक बार फिर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की खराब फॉर्म जारी है। दरअसल क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल (Hagley Oval Christchurch) मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पंत एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए हैं। वह महज 10 रन में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया (Team India) में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगातार मौके दिए जा रहे है। उसके बावजूद वह हर बार फेल साबित हुए है। लिहाजा, ऐसे में निर्णायक मुकाबले में उनकी बैटिंग को देखकर फैंस भड़क उठे है और सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

Rishabh Pant वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में हुए फ्लॉप

“टीम इंडिया से अब पंत का करो अंत” Odi के तीसरे मुकाबले में महज10 रन बनाकर आउट होने पर Rishabh Pant पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई जमकर क्लास

दरअसल वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले और आखिरी मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरे थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी की आज शायद वह अपनी खराब फॉर्म से बाहर आ जाए लेकिन  इस महत्वपूर्ण मोड़ पर भी वह कुछ नहीं कर पाए और सस्ते में आउट होकर चलते बने। वहीं, पंत के प्रर्दशन को देखकर फैंस गुस्से से आग बबूला हो गए है और सोशल मीडिया पर जमकर अलोचना कर रहे है। बता दें कि काफी लंबे अरसे से पंत आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। ऐसे में उनकी वजह से टीम के कई प्लेयर्स को नजरअंदाज किया जा रहा है। लिहाजा, फैंस इस बात से खासे नाराज है।

https://twitter.com/Navanee31078282/status/1597791696552886272?s=20&t=kgHWLT2ZsFWjGCvWMMNg9g

https://twitter.com/cricket_zn/status/1597792676338110465?s=20&t=kgHWLT2ZsFWjGCvWMMNg9g

यह भी पढ़िये :

IND vs BAN: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन ने की वापसी|

“ये तो कोहली से भी बड़े वाला पनौती निकला”,लगतार तीसरे मैच में टॉस हारने के बाद शिखर धवन पर भड़के फैंस, जामकर किया ट्रोल|

Exit mobile version