Posted inक्रिकेट

“ये T20 का शेर है बस” सूर्यकुमार यादव के टेस्ट में फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

“ये T20 का शेर है बस&Quot; Suryakumar Yadav के टेस्ट में फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास ∼
“ये T20 का शेर है बस" Suryakumar Yadav के टेस्ट में फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास ∼

“ये T20 का शेर है बस” Suryakumar Yadav के टेस्ट में फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास ∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला महाराष्ट्र के नागपुर में खेला जा रहा है। आईसीसी के टी20 और वनडे फॉर्मेट में अपनी धाक जमाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लाल बॉल के साथ खेलने के लिए बहुत ही बेताब नजर आ रहे थे।

उनको ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध खेले जा रहे पहले ही टेस्ट मैच में डेब्यू करने का चांस मिला। लेकिन, सूर्या अपने पहले टेस्ट मैच में उम्मीदों के अनुसार कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, और मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। जिसकी कारण अब फैंस सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुमार के आउट होते ही सोशल मीडिया पर ये बवाल शुरू हो गया था।

डेब्यू टेस्ट में फ्लॉप हुए सूर्या

“ये T20 का शेर है बस” Suryakumar Yadav के टेस्ट में फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास ∼

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में विशेष जगह बनाई है। यादव धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए ही जाने जाते हैं। उन्होंने आईसीसी वनडे और टी20 प्रारूप में भारतीय टीम के लिए कई सारी मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं। जिसके कारण से बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू करने का अवसर दिया।

मगर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई करिश्मा नहीं दिखाया और 20 गेंदों का सामना करने के बाद में वे मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें इस दौरान सूर्या के बल्ले से एक शानदार चौका भी देखने को मिला था। सूर्या की इस पारी के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनको बुरी तरह से ट्रोल करने लगे हैं।

उनके एक फैन ने लिखा कि सूर्यकुमार यादव टेस्ट में बिल्कुल भी 0 हैं, उनको केवल टी20 ही खेलना चाहिए। एक ओर फैन ने उनको ट्रोल करते हुए लिखा कि सूर्या आया और सूर्या गया। एक ओर यूजर ने श्रेयस अय्यर का जिक्र करते हुए लिखा कि अगर अय्यर अगले मैच में आते हैं तो अय्यर को क्या बाहर बैठने की जरूरत है? या वह सूर्यकुमार यादव की जगह लेंगे। राहुल यदि दूसरे टेस्ट मैच में असफल होते हैं तो तीसरे टेस्ट मैच में गिल ही उनकी जगह लेंगे।

सूर्या को फैंस ने किया ट्रोल

https://twitter.com/envious_4/status/1623943038316998657?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1623943038316998657%7Ctwgr%5E52762203ee8151cbf39005856aae767e8167bd27%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Fsuryakumar-yadav-gets-trolled-after-being-flop-on-debut-test-inning-ind-vs-sa-nagpur-test%2F

https://twitter.com/envious_4/status/1623943038316998657?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1623943038316998657%7Ctwgr%5E52762203ee8151cbf39005856aae767e8167bd27%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Fsuryakumar-yadav-gets-trolled-after-being-flop-on-debut-test-inning-ind-vs-sa-nagpur-test%2F

https://twitter.com/gillified_/status/1623950516064755713?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1623950516064755713%7Ctwgr%5E52762203ee8151cbf39005856aae767e8167bd27%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Fsuryakumar-yadav-gets-trolled-after-being-flop-on-debut-test-inning-ind-vs-sa-nagpur-test%2F

 

ये भी पढ़िये : दूसरे टेस्ट मैच के बीच मुरली विजय ने टीम इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप, ट्वीट कर खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी

“जहां हिटमैन खड़े होते हैं वहां जीत पक्की है..”, रोहित-अश्विन की ताबड़तोड़ पारी देख खुशी से झूमे फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन

Exit mobile version