Ind Vs Nz : इन 5 खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराने में सफल हुई टीम इंडिया

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी 20 सीरीज में टीम इंडिया ने कोलकाता में हुए तीसरे टी-20 और अंतिम मैच को जीतते ही सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया. किवी टीम को भारत के हाथों अंतीम मैच में 73 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. वैसे तो सीरीज में भारत के हर खिलाड़ी ने उम्दा प्रदर्शन किया. लेकिन आज हम उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अंतिम टी 20 मैच में भारत को बड़े अंतर से जिताने में अह्म भूमिका निभाई है.

रोहित शर्मा

Ind Vs Nz : इन 5 खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराने में सफल हुई टीम इंडिया

टी 20 का नियमित कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित शर्मा का यह पहला सीरीज था. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन जारी रखा और भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. रोहित ने अंतिम मैच में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए.

अक्षर पटेल

Ind Vs Nz : इन 5 खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराने में सफल हुई टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम मैच में स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने अपना जलवा दिखाया. किवी बल्लेबाज अक्षर की फिरकी पर नाचते नजर आए. अक्षर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

दीपक चाहर

Ind Vs Nz : इन 5 खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराने में सफल हुई टीम इंडिया
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया. सबसे पहले तो दीपक ने बल्लेबाजी करते हुए महज 8 गेंदों में नाबाद 21 रन बना दिए. वहीं, दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी हासिल किया.

वेंकटेश अय्यर

Ind Vs Nz : इन 5 खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराने में सफल हुई टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या के नहीं होने पर उनकी जगह पर टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने भी अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन किया. अय्यर ने बल्ले से 15 गेंदों में 20 रन बनाए और इसके साथ ही अपना पहला अंतराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किया.

हर्षल पटेल

Ind Vs Nz : इन 5 खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराने में सफल हुई टीम इंडिया
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहले टी 20 मैच में चोट लगने के कारण प्लेइंग-11 में हर्षल पटेल को मौका मिला. जिसे हर्षल पटेल ने भी भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. हर्षल ने लास्ट के दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही हर्षल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम मैच में बल्ले से दम दिखाते हुए 18 रन भी बनाए.

"