Posted inक्रिकेट

“मैं अपने पिता के सपने को पूरा करा रहा हूं” पिता को याद कर भावुक हुए मोहम्मद सिराज

“मैं अपने पिता के सपने को पूरा करा रहा हूं” पिता को याद कर भावुक हुए Mohammad Siraj∼
“मैं अपने पिता के सपने को पूरा करा रहा हूं” पिता को याद कर भावुक हुए Mohammad Siraj∼

“मैं अपने पिता के सपने को पूरा करा रहा हूं” पिता को याद कर भावुक हुए Mohammad Siraj∼

Mohammad Siraj: अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी भी तैयारियों में जुटे हैं। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) से फैंस को इस सीरीज में बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि उन्होंने पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था।

हालाँकि उस दौरान उनके पिता का निधन भी हो गया था और वे पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुँच पाए थे।

सिराज ने पिता को किया याद

“मैं अपने पिता के सपने को पूरा करा रहा हूं” पिता को याद कर भावुक हुए Mohammad Siraj∼

मुफद्दल वोहरा (Mufaddal Vohra) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उनके ट्वीट के अनुसार मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने हाल ही में अपने पिता मोहम्मद गौस को याद करते हुए कहा,

“मैं केवल अपने पिता के सपने को पूरा करने के बारे में सोचता हूं और जब भी मैं मैदान पर कदम रखता हूं तो अपने देश को गौरवान्वित करता हूं। यह मुझे अपने देश के लिए मैच जीतने के लिए बहुत ज्यादा प्रेरित करता है।”

दरअसल मोहम्मद सिराज अपने पिता से बहुत प्यार करते हैं।

पिता ने देखा था ये अपना

“मैं अपने पिता के सपने को पूरा करा रहा हूं” पिता को याद कर भावुक हुए Mohammad Siraj∼

 

आपको बताते चलें कि वर्ष 2021 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) कमाल दिखाया था। उस दौरान भारत में उनके पिता का अंतकाल भी हो गया था, लेकिन कठिन क्वारंटीन नियमों के कारण मोहम्मद सिराज अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए भी भारत नहीं आ पाए थे। वे अपने पिता को एक हीरो मानते हैं। दरअसल उनके पिता ने सिराज को लेकर एक सपना देखा था। सिराज ने इसके बारे में बताते हुए कहा,

“मेरे पिताजी की हमेशा से ही एक इच्छा थी कि मेरा बेटा भारत का नाम रोशन करे और वो मैं जरूर करूंगा। यह (पिता की मृत्यु) मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है। मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा साथ और सपोर्ट भी खो दिया है। यह मेरे पिता का सपना था कि मैं देश के लिए क्रिकेट खेलूं और मैं खुश हूं कि आज मैंने इस बात को समझा और उनको भी मैंने खुश होने का मौका दिया।”

पिता की कब्र पर जाकर भावुक हुए सिराज

“मैं अपने पिता के सपने को पूरा करा रहा हूं” पिता को याद कर भावुक हुए Mohammad Siraj∼

 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) सबसे पहले अपने पिता की कब्र पर गए और वहाँ भावुक भी हो गए। तब उन्होंने कहा,

“मुश्किल वक्त में परिवार ने मेरा पूरा सपॉर्ट किया है और मंगेतर ने हमेशा से ही मुझको मोटिवेट किया है। भारतीय टीम का साथ भी मिला। जब मैंने घर फोन किया तो घरवालों ने कहा कि पिता का जो सपना है उसे पूरा करो। मैं अपने सभी विकेट और सफलता मेरे पिता को समर्पित करता हूं।”

बता दें कि उस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिराज ने कुल 13 विकेट चटकाए थे और इसमें उनका एक 5 हॉल भी शामिल है।

 

ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों

रोहित-विराट में पड़ी फूट से बंट गई थी टीम इंडिया, गंवाना पड़ था 2019 का वर्ल्ड कप, पूर्व कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा

Exit mobile version