Posted inक्रिकेट

ICC ने रविंद्र जडेजा पर लगाया दंड, नियमों के उल्लंघन करने के लिए लगाया ये बड़ा दंड

Icc ने रविंद्र जडेजा पर लगाया दंड, नियमों के उल्लंघन करने के लिए लगाया ये बड़ा दंड

ICC ने Ravindra Jadeja पर लगाया दंड, नियमों के उल्लंघन करने के लिए लगाया ये बड़ा दंड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जडेजा को आईसीसी के द्वारा बड़ा झटका मिला है। दरअसल रविंद्र जडेजा आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए जिसके तहत उन्हें दोषी करार देते हुए उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की गई है। आईए जानते हैं उन्होंने क्या किया और क्या कार्रवाई हुई।

जडेजा ने किया आईसीसी नियमों का उल्लंघन

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) गेंदबाजी में काफी शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे थे। रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के 5 विकेट हासिल किए जिसके चलते उनके काफी वाहवाही हो रही है। लेकिन इसी बीच मैच के 46 ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से आईसीसी के द्वारा रविंद्र जडेजा दोषी पाए गए।

दरअसल रविंद्र जडेजा ने अपनी तर्जनी उंगली में दर्द होने के कारण मोहम्मद सिराज के हाथ से एक क्रीम लिया और अपनी उंगली में लगाया। लेकिन नियम कहता है कि ऐसा करने से पहले अंपायर की परमिशन लेनी चाहिए थी। लेकिन रविंद्र जडेजा ने अंपायर से परमिशन लिए बिना ही अपनी उंगली में क्रीम लगाया। जिसके चलते उन्हें दोषी पाया गया।

जडेजा पर लगा इतना जुर्माना

बता दे कि रविंद्र जडेजा के ऊपर एक मैच की 25% फीस का जुर्माना लगाया गया है। रविंद्र जडेजा ने खुद अपनी गलती को कुबूल किया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में रविंद्र जडेजा के खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा था कि उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ की है। लेकिन अंपायर से रेफरी से ली गई सलाह कहती है कि रविंद्र जडेजा ने गेंद से छेड़खानी करने के लिए क्रीम का इस्तेमाल नहीं किया।

चारों अंपायर ने रविंद्र जडेजा को इस बात के लिए सही पाया कि उन्होंने दर्द निवारक क्रीम का इस्तेमाल किया। जिससे गेंद को कोई खतरा नहीं था। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1 अंक का डिमैरिट भी जोड़ दिया गया है। बीते 24 महीने में रविंद्र जडेजा का यह पहला डिमैरिट अंक है।

Exit mobile version