Ind Vs Aus: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता∼
Ind vs Aus: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता∼

Ind vs Aus: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता∼

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसके दो मैच हो चुके हैं और आने वाले समय में दो मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज खत्म होने के ठीक बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है जिसके लिए भारतीय टीम ने पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुए बड़े बदलाव

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज पैटकमिंस के नेतृत्व में खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान होते ही ध्यान में आया है कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की टीम में एंट्री हुई है। उनके अलावा मिचेल मार्च और झाय रिचर्ड्सन को भी इस वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। हालांकि टीम के धाकड़ खिलाड़ी जोश हेजलवुड टीम का हिस्सा नहीं है।

इंजरी के चलते बाहर हुए हेजलवुड

जोश हेजलवुड के टीम में ना होने के पीछे की वजह बताते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के सिलेक्शन कमिटी के प्रमुख जॉर्ज बेली ने बताया कि, “निश्चित तौर पर जोश हेजलवुड का टीम में होना एक अच्छी बात होती लेकिन आने वाले समय में इंग्लैंड के खिलाफ एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज उन्हें खेलनी है और उस सीरीज में जोश हेजलवुड का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है।”

दूसरी बार वनडे कप्तानी करेंगे पैट कमिंस

बता दे कि कुछ समय पहले तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के वनडे फॉर्मेट की कप्तानी एरोन फिंच के हाथों में थी। लेकिन पिछली बार हुए वनडे सीरीज के दौरान वनडे फॉर्मेट की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में सौंपी गई है। बतौर कप्तान यह पैटकमिंस की दूसरी वनडे सीरीज होगी। ऐसे में उनके लिए भी यह सीरीज काफी ज्यादा मायने रखती है।

कब और कहां होंगे वनडे मैच

बता दें कि इस वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होना है। सीरीज का पहला ही मैच 17 मार्च के दिन मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 19 मार्च के दिन विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मैच 22 मार्च के दिन चेन्नई में खेला जाने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के पूरे स्क्वाड को देखकर यह साफ दिखाई दे रहा है कि भारत के लिए यह सीरीज जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड

पैट कमिंस – कप्तान, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

 

ये भी पढ़े: ICC Ranking: आईसीसी रैंकिंग में जडेजा-अश्विन और अक्षर की तिगड़ी ने मचाया धमाल, केएल राहुल का टॉप 50 से भी हुआ पत्ता साफ

बेन स्टोक्स को खुद पर नहीं रहा भरोसा, खुद बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो तोड़ सकता है उनके टेस्ट में ये बड़े रिकॉर्ड