ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 स्पिनर्स के साथ खेलेगी Team India, ये है इसकी खास वजह∼
IND vs AUS: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरवार को 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने जा रहा है। इस मैच की पिच को लेकर बताया जा रहा है कि यह पिच स्पिनरों के लिए बहुत ही मददगार होने वाली है। ऐसे में अभी तक जो क्रिकेट जगत में चर्चा हो रही थी कि टीम इंडिया तीन स्पिनरों सहित मैदान में जाएगी। लेकिन, हाल ही में अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टीम इंडिया इस मैच में तकरीबन चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
भारत की प्लेइंग-11 में चार स्पिनर
इंडियन एक्सप्रेस की इस रिपोर्ट की मानें तो अभी नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) की पिच पर घास दिखाई दे रही है। लेकिन, ऐसा भी पता चला है कि ये घास मैच वाले दिनों में हटाई जाएगी और उसके बाद ये पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होगी। जिसके कारण भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुल चार स्पिनर दिखाई् दे सकते हैं।
आपको बताते चलें कि इंडियन एक्सप्रेस की इस रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा गया, “हम मौके का लाभ जरूर उठाना चाहते हैं और स्पिनरों के लिए मददगार पिचों को भी तैयार करना चाहते हैं। स्पिनर हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत हैं। हमें उन्हें खेलने के लिए बेहतर से बेहतर और लाभदायक स्थितियां देनी चाहिए, जिससे की वह विकेट निकाल सकें।”
ये स्पिनर हो सकते हैं टीम का हिस्सा
भारत ने हाल के कुछ सालों में स्पिनर्स के लिए मददगार पिच बनाकर अपने विपक्षियों को जमकर फंसाया है। नागपुर में भी इस बार यही देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम के पास इस समय- रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव के रूप में चार गजब के स्पिन गेंदबाज हैं, जिनको ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तो ये चारों नागपुर में खेल सकते हैं। सूत्र के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है, “जाहिर सी बात है, प्लेइंग-11 पर फैसला मैच से पहले वाली शाम पर या फिर मैच की सुबह ही लिया जाएगा, वो भी पिच को देखने के बाद। लेकिन, चार स्पिनर को मैच में खिलाने का प्लान निश्चित तौर पर हमारे पास है। क्योंकि, हमारे पास चार जबरदस्त स्पिनर भी मौजूद हैं।”
ये भी पढ़िये : अनुष्का से भी ज्यादा खुबसूरत और हॉट है दीपक चहर की पत्नी, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले चमकी संजू सैमसन की किस्मत, टीम में दी गई है यह खास जिम्मेदारी