Posted inक्रिकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दूसरे दिन की हाईलाइट्स, एक रिपोर्ट में जानें मैच का हाल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दूसरे दिन की हाईलाइट्स, एक रिपोर्ट में जानें मैच का हाल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी पूरी तरह से मेज़बान भारत के नाम रहा। दूसरे दिन भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला बोला और उन्होंने शतक लगाकर कई नए रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर डाले। वहीं दिन का खेल समाप्त होते-होते जडेजा और अक्षर ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 144 रनों की बढ़त पर लाकर खड़ा कर दिया है।

पहले सत्र में गिरे 2 विकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia): मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और आर अश्विन ने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया था। अश्विन ने इस दौरान कई शानदार शॉट भी लगाए। लेकिन, 62 गेंदों का सामना करने के बाद में वह भी मात्र 23 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद का शिकार बन गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने नागपूर के मैदान में उतरे चेतेश्वर पुजारा से सभी फैंस को एक लंबी पारी की बहुत उम्मीद थी। हालाँकि पुजारा ने शुरुआत ठीक-ठाक की थी। लेकिन, उसके बाद वे भी 14 गेंदों में 7 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हो गए है। फिर विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने रोहित के साथ पारी को संभाला। पहले सत्र का खेल जब समाप्त हुआ तो टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 151 रन भी बना लिए थे।

दूसरे सत्र में रोहित का शतक, विराट-सूर्या आउट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में जहाँ कप्तान रोहित शर्मा का शतक बना, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का विकेट भी गिरा था। ये दोनों बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। विराट कोहली 12 रन तथा सूर्या मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।

लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। उन्होंने इस पारी में 212 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए। जिसमें 15 चौके और 2 आतिशी छक्के भी शामिल थे। रोहित को दूसरे दिन के दूसरे सत्र के समाप्त होने तक कोई भी कंगारू बॉलर आउट नहीं कर पाया। हालाँकि तीसरे सत्र की शुरुआत में शर्मा का विकेट गिरा।

जडेजा और अक्षर का जलवा बरकरा

आपको बताते चलें कि दूसरे दिन का खेल का जब समाप्त हुआ तो उस वक्त तक रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच में टीम के 8वें विकेट के लिए 81 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है। जिससे टीम इंडिया इस टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में भी पहुंच गई है। बता दें दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 321 रन बना लिए हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 144 रनों की बढ़त भी बना ली है।

Exit mobile version