Ipl 2022 Dc Vs Pbks: दिल्ली ने जीता टॉस, पंजाब को दिया पहले बल्लेबाज़ी का न्योता

IPL 2022 में आज दिल्ली और पंजाब (DC vs PBKS) के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऋषभ पन्त और मयंक अग्रवाल आमने सामने होंगे. 7:30 बजे से शुरू होने वाले मैच के टॉस हो चूका है और इस बात टॉस दिल्ली कैपिटल के पक्ष में गिरा है. टॉस जीतकर पन्त ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है और पंजाब किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

DC vs PBKS Head To Head में इस टीम ने मारी है बाजी

Ipl 2022 Dc Vs Pbks Head To Head Records

दरअसल, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS Head To Head) के बीच अबतक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें पंजाब किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि 13 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में रहे हैं. वहीं, अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने तीन मुकाबले जीते हैं जबकि दो मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है.

आईपीएल में पंजाब किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 202 रन रहा है जबकि दिल्ली कैपिटल्स का पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 231 रनों का रहा है. लिहाजा, हेड-टू-हेड (DC vs PBKS Head To Head) आंकड़ों में पंजाब किंग्स का पक्ष मजबूत रहा है.

टॉस पर दोनों कप्तान ने क्या कहा

टॉस जीतने के बाद पंत ने कहा कि उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है, हम इसके बारे में बात नहीं करेंगे.  वहीं, टीम में  बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि टीम में मार्श की जगह सरफराज को जगह मिली है.

पंजाब के कप्तान मयंक ने अपनी चोट को लेकर बात करते हुए कहा, मैं अब ठीक हूं. मुझे अभी भी थोड़ा सा अपनी चोट को लेकर ध्यान देना है. टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि ओडियन स्मिथ की जगह एलिस टीम में आएं हैं. ये एक रणनीति का हिस्सा है. अभी हम एक बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, नेथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

टीमों में बदलाव: दिल्ली कैपिटल्स में मिचेल मार्श की जगह सरफराज खान की वापसी हुई है. वहीं, पंजाब किंग्स में मयंक अग्रवाल की प्रभसिमरन सिंह की जगह वापसी और ओडिन स्मिथ की जगह नेथन एलिस की वापसी हुई है.

यह भी पढ़िए:

उमेश यादव ने इंटरव्यू में कही ये बड़ी बात, T20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल ट्राफी पर लगा है पूरा ध्यान

CSK की पांचवी हार के बाद कोच Stephen Fleming ने बताया क्या थी गुजरात के खिलाफ हारने की वजह

IPL 2022: आईपीएल इतिहास में सबसे लम्बा छक्का मारने वाले खिलाडियों की लिस्ट, लिस्ट में एक बॉलर भी शामिल

"