Posted inक्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच से लगा बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क के बाद ये मैच विनर गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच से पहले लगा बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क के बाद Josh Hazelwood टीम से हुए बाहर∼
ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच से पहले लगा बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क के बाद Josh Hazelwood टीम से हुए बाहर∼

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच से पहले लगा बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क के बाद Josh Hazelwood टीम से हुए बाहर

Josh Hazelwood: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आने वाले 9 फरवरी से नागपूर मे टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत में ही मौजूद है और पूरी मजबूती के साथ टेस्ट सीरीज का सामना करने के लिए प्रैक्टिस कर रही है। लेकिन टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

जॉस हेजलवुड हुए पहले टेस्ट से बाहर 

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच से पहले लगा बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क के बाद Josh Hazelwood टीम से हुए बाहर∼

जी हां दोस्तों ऑस्ट्रेलिया का सबसे बेहतर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाज जोश हेजलवुड को चोट लग गई थी। अभी तक जोश हेजलवुड उस चोट से उबर नहीं पाए हैं इसके चलते उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने की परमिशन नहीं मिली है।

हेजलवुड के पैर में लगी है चोट

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच से पहले लगा बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क के बाद Josh Hazelwood टीम से हुए बाहर∼

जानकारी के मुताबिक जोश हेजलवुड के पैर में चोट लगी है। वह अभी तक अपने बाएं पैर में लगी चोट से रिकवर नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्हें आराम करने के लिए कहा गया है। हालांकि पहले टेस्ट मैच में वह नहीं खेलेंगे यह तय है। लेकिन अगले तीन टेस्ट मैच में वह टीम का हिस्सा रहेंगे भी या नहीं इस बार भी अभी संदेह बना हुआ है।

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम अलुर में मौजूद है और वहां पर टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस कर रही है। जोश हेजलवुड भी अपनी टीम के साथ ही है लेकिन वह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने से पहले ही जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंताजनक विषय है।

जोश हेजलवुड ने कहा था कि सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि भारत भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए पुरजोर मेहनत कर रहा है। ऐसे में एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ने के लिए हम भी सतत प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कोई नहीं जानता था कि खुद जोश हेजलवुड ही टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। अब उनकी जगह स्कॉट बोलांड को मौका मिल सकता हैं।

टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस – कप्तान, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ -उपकप्तान, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

 

ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों

रोहित-विराट में पड़ी फूट से बंट गई थी टीम इंडिया, गंवाना पड़ था 2019 का वर्ल्ड कप, पूर्व कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा

Exit mobile version