भारतीय टीम के इस खिलाड़ी की हरकत पर Kapil Dev को आया गुस्सा, बोले – “मैं उसको एक थप्पड़ मारना चाहता हूं”∼
Kapil Dev: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके कपिल देव (Kapil Dev) हमेशा से ही अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कई बार खिलाड़ियों के ऊपर अपने ओपिनियन को लेकर कपिल देव ऐसी बात कर जाते हैं जो बड़ी हैरान कर देती है। इसी बीच कपिल देव ने एक खिलाड़ी को चांटा मारने की बात कही। लेकिन आखिर उन्होंने ऐसा क्यों और किसे कहा आइए जानते हैं।
इस खिलाड़ी को चांटा मारना चाहते हैं कपिल देव
बता दे कि कपिल देव जिस खिलाड़ी के ऊपर गुस्सा निकाल रहे हैं वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि फिलहाल भारतीय टीम से बाहर और चोट से गुजर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है। कपिल देव ने एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत के ऊपर पूछे गए सवाल की प्रतिक्रिया देते हुए ऐसा बयान दिया है। जिसे सुनकर ऋषभ पंत खुश हो जाएंगे।
कपिल देव ने कहा कि,
“मैं दिल से दुआ करता हूं कि ऋषभ पंत बहुत जल्दी ठीक हो जाए। लेकिन जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा तो मैं उसे जाकर जोरदार चांटा मारना चाहता हूं। और मैं उससे कहूंगा कि अब तो अपनी अच्छे से देखभाल करो। क्योंकि तुम्हारी चोट की वजह से पूरी टीम का कॉन्बिनेशन बिगड़ चुका है। इस बात का मुझे गुस्सा है कि आजकल के युवा लड़के ऐसी गलतियां क्यों कर देते हैं। इसलिए एक थप्पड़ तो मारना ही चाहिए। ऋषभ पंत को मैं बहुत आशीर्वाद देता हूं और उनके लिए बहुत सारा प्यार व्यक्त करता हूं। भगवान ऋषभ को पूरी तरह से तंदुरुस्त कर दें।”
पंत की हालत में हो रहा है सुधार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत बीते 30 दिसंबर 2022 को कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। कार दुर्घटना में ऋषभ पंत के शरीर पर गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनकी सर्जरी भी हुई। हालांकि अब ऋषभ पंत की हालत में काफी सुधार हो रहा है। लेकिन निश्चित तौर पर लंबे समय के लिए उन्हें क्रिकेट टीम से बाहर ही रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका