Posted inक्रिकेट

IPL 2022 Retention : केएल राहुल और राशिद खान हो सकते हैं IPL 2022 से बैन, जानिए क्या है पूरा मामला

Ipl 2022 Retention : केएल राहुल और राशिद खान हो सकते हैं Ipl 2022 से बैन, जानिए क्या है पूरा मामला

IPL 2022 Retention : आईपीएल क्रिकेट लीग दुनिया का सबसे पसंदीदा लीग है. इसका रोमांच दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. अगले साल आईपीएल 2022 में इसका रोमांच और बढ़ने वाला है. क्योकी आईपीएल के 15वें सीजन में इस बार 8 की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. सभी फ्रेंचाइजी को आज 30 नवंबर को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों को लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों का खुलासा देर शाम तक होगा.

फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच माथापच्ची

आपको बता दें कि रिटेंशन को लेकर फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच माथापच्ची शुरु हो गई है. खबरों के अनुसार पंजाब किंग्स केएल राहुल और सनराइजर्स हैदराबाद राशिद खान को रिटेन करना चाहती है. लेकिन ये खिलाड़ी ऑक्शन में जाना चाहते हैं. कुछ खबरों की माने तो लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों से संपर्क किया है. जिसकी शिकायत बीसीसीआई से की गई है. यदि ऐसा होता है तो केएल राहुल और राशिद खान पर 1 साल के लिए बैन भी लग सकता है.

पंजाब और हैदराबाद ने कि बीसीसीआई से शिकायत

जानकारी के अनुसार पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने आरपीएसजी समूह के फ्रेंचाइजी की बीसीसीआई से शिकायत की है. शिकायत में इन्होंने कहा है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इन दो खिलाड़ियों से अपनी फ्रेंचाइजी को छोड़ने के संपर्क किया है. जो कि नियमों के विरूद्ध है. वहीं, जानकारी के अनुसार बीसीसीआई को कोई पत्र या लिखित शिकायत नहीं मिली है. हालांकि उसे मौखिक शिकायत जरूर मिली है. जिसका जांच किया जा रहा है.

रवींद्र जडेजा पर लग चुका है 1 साल का बैन


बता दें कि ऑक्शन से पहले किसी भी खिलाड़ी का अपनी रकम को लेकर दूसरी टीमों से मोलभाव करने की इजाजत नहीं है. इसको लेकर साल 2010 में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बैन कर दिया गया था. बता दें कि जडेजा आईपीएल के पहले सीजन 2008 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे और उन्हें साल 2010 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था. लेकिन साल 2010 में वह मुंबई के साथ जुड़ना चाहते थे. उनके हाथ में मुंबई इंडियंस के कागज देखें गए थे. इसको लेकर जांच की गई, जिसमें वह दोषी पाए गए थे. इसलिए उनपर आईपीएल से एक साल के लिए बैन लगा दिया गया था.

Exit mobile version