Posted inक्रिकेट

टेस्ट डेब्यू कैप मिलने पर भावुक हुई केएस भरत की मां, अपने बेटे को दौड़कर लगाया गले और गाल चूमकर जाहिर की खुशी

टेस्ट डेब्यू कैप मिलने पर भावुक हुई Ks Bharat की मां, अपने बेटे को दौड़कर गाया गले और गाल चूमकर जाहिर की खुशी
टेस्ट डेब्यू कैप मिलने पर भावुक हुई KS Bharat की मां, अपने बेटे को दौड़कर गाया गले और गाल चूमकर जाहिर की खुशी

टेस्ट डेब्यू कैप मिलते ही KS Bharat की मां ने अपने बेटे को लगाया गले, किया गाल पर किस, देखें भावुक तस्वीर∼

केएस भरत (KS Bharat) ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया है, उनको नागपुर में 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला के सबसे खास पहले टेस्ट के लिए इशान किशन से जगह पर चुना गया है। 29 वर्षीय कोना श्रीकार भारत (Kona Srikar India) को सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार, 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस से पहले भारतीय टीम के हडल में टेस्ट कैप सौंपी। उनके साथ-साथ आज के मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं।

भरत के डेब्यू पर भावुक हुई माँ

टेस्ट डेब्यू कैप मिलने पर भावुक हुई Ks Bharat की मां, अपने बेटे को दौड़कर गाया गले और गाल चूमकर जाहिर की खुशी

आपको बताते चलें कि यह 29 वर्षीय क्रिकेटर केएस भरत (KS Bharat) के लिए एक भावनात्मक पलों में से एक था, जिन्होंने भारतीय टीम की कैप पहनने का अवसर मिलने से पहले लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। हालाँकि, इस दौरान केएस भरत की मां नागपुर में कार्यक्रम स्थल पर थीं और आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी टेस्ट कैप प्राप्त करने के बाद एक दिलकश मॉवमेंट भी साझा किया। भरत ने अपनी मां को गले लगाया, जो अपने बेटे को अपने बचपन के सपने को साकार होते देख भावुक भी हुईं। उन्होंने इस दौरान बेटे को प्यार से किस भी किया, यही तस्वीर आज के दिन की बेस्ट पीक बन गई है।

सूर्यकुमार यादव का भी हुआ डेब्यू

टेस्ट डेब्यू कैप मिलने पर भावुक हुई Ks Bharat की मां, अपने बेटे को दौड़कर गाया गले और गाल चूमकर जाहिर की खुशी

गौरतलब है कि आज केवल केएस भरत (KS Bharat) का ही नहीं बल्कि टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी टेस्ट डेब्यू हुआ है। गुरुवार को मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर तथा कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट कैप थमाई। मैच के आधिकारिक प्रसारणकर्ता चैनल के साथ बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि मैंने सूर्या को बोला कि सूर्या तुम अपने दम पर यहां तक पहुंचा है।

अपने खेल की वजह से पहुंचा है। किसी अन्य के कारण से नहीं। तो खूब इन्जॉय कर अब। आपको बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव को इस मैच में चोटिल श्रेयस अय्यर के स्थान पर टीम में जगह मिली है।

 

ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो

“कर दिया सत्यानाश”, अक्षर पटेल की मेहनत को विराट कोहली ने किया बर्बाद, तो कैच छोड़ने पर भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Exit mobile version