पैट कमिंस के बाहर होने के बाद तीसरे टेस्ट में डेब्यू करेगा ये तेज गेंदबाज, बताया जाता हैं ऑस्ट्रेलिया का अगला ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान पैट कमिंस भारत के विरुद्ध इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। दरअसल वो दिल्ली टेस्ट के बाद भी अपनी बीमार मां के पास ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। अब यह साफ हो गया है कि वो तीसरे टेस्ट के लिए वापस भारत नहीं लौटेंगे। वहीं पैट कमिंस के स्थान पर अब टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ही इंदौर में कमान संभालेंगे। वहीं उनकी जगह पर गेंदबाजी का मोर्चा एक धाकड़ तेज गेंदबाज संभालने वाला है, उनकी बॉल की स्पीड से ही कई बल्लेबाजों के पैर कांपने लगते हैं।
लांस मॉरिस कर सकते हैं डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पास कमिंस के जा के बाद भी दो विकल्प ओर हैं। पहला स्कॉट बोलैंड और दूसरा लांस मॉरिस, बता दें कि स्कॉट बोलैंड नागपूर में हुए टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। जिसके कारण लांस मॉरिस (Lance Morris) के डेब्यू की संभावना काफी ज्यादा है। हालाँकि, इस तेज गेंदबाज ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, मगर इसकी गेंदों की गति का सभी बल्लेबाजों को अच्छे से ज्ञान है।
यदि लांस मॉरिस (Lance Morris) को इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) प्लेइंग-XI में शामिल किया जाता है तो ये उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। लांस मॉरिस की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदों की रफ्तार है। वो बड़ी आसानी से तकरीबन 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में लांस भारत के लिए सरप्राइज पैकेज भी साबित हो सकते हैं। वो अपनी तेज रफ्तार वाली गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों के हेलमेट भी तोड़ चुके हैं।
कई बल्लेबाजों को कर चूक हैं घायल
आपको बताते चलें कि घरेलू क्रिकेट में वे कई विरोधी बल्लेबाजों को अपनी तेज गेंदों से घायल भी कर चुके हैं। भारत के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने से पहले लांस मॉरिस (Lance Morris) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घेरलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। लांस ने 5 मैच में करीब 18.40 की औसत से शानदार 27 विकेट लिए थे। वहीं साल 2020 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू सीजन में ही लांस ने 5 मैचों में 12 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय से चले आ रहे शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया था।
इस भी पढ़ें:-
रिकी पोंटिंग ने भारत को दे दिया है दूसरा रवींद्र जडेजा, मोहम्मद कैफ ने बताया चौंकाने वाला नाम
टीम इंडिया से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जमकर बरसे माइक हसी, रोहित शर्मा से सीखने की दी सलाह