Mahesh Pithiya: चाय की दुकान पर करता था काम, ऑस्ट्रेलिया को सिखाया स्पिन, अब Ravichandran Ashwin के छुए पैर ∼
Mahesh Pithiya: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जिस चीज से सबसे ज्यादा खतरा है वह चीज है भारत की स्पिनिंग गेंदबाजी। इसलिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्पिनरों के खिलाफ नेट्स में जमकर पसीना बहाया है और काफी ज्यादा तैयारी की हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के कुछ युवा स्पिनरों को बुलाकर नेट्स में अभ्यास किया जिसमें एक गेंदबाज महेश पिथिया (Mahesh Pithiya) थेष वहीं, अब कंगारू टीम के इस खिलाड़ी ने आर अश्विन के पैर छू कर आर्शावाद लिया है।
महेश पिथिया की गेंदबाजी पर किया जमकर अभ्यास
बता दें कि महेश पिथिया (Mahesh Pithiya) भारतीय घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की टीम से खेलते हैं। लंबे समय से वह नेट बॉलर रहे हैं। उन्हें स्पिनिंग गेंदबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव है। खास बात यह है कि उनकी तकनीक विशेष तौर पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से मिलती जुलती है। इतना ही नहीं बल्कि महेश रविचंद्रन अश्विन को अपना गुरु मानते हैं।
चाय की दुकान पर करता था काम
एक समय ऐसा भी था जब घर की आर्थिक परिस्थिति को संभालने के लिए महेश को चाय की दुकान पर काम करना पड़ता था। लेकिन जहां पर टैलेंट बोलता है वहां पर दुख दर्द के लिए कोई जगह नहीं रहती। इसका एक जीता जागता उदाहरण महेश पिथिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ काम करते हुए महेश को अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है।
अश्विन के छुए पैर
पीटीआई के द्वारा महेश से कुछ सवाल जवाब किए गए। जिनका जवाब देते हुए महेश ने बताया कि
“आज मैंने अपने आदर्श रविचंद्रन अश्विन सर के पैर छुए। उन्होंने मुझसे पूछा कि ऑस्ट्रेलिया को कौन सी बॉलिंग प्रैक्टिस करा रहे हो? मैं हमेशा से ही उनके जैसी बॉलिंग करना चाहता था। मैं उनसे मिला तो काफी ज्यादा खुश हूं। विराट कोहली ने भी मेरे साथ थोड़ी बातचीत की।”
बता दे कि महेश की उम्र सिर्फ 21 साल है। ऑस्ट्रेलिया के लिए नेट प्रैक्टिस करवाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान ही स्टीव स्मिथ को 6 बार आउट किया। उनका यह टैलेंट बताता है कि आखिरकार क्यों ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उन्हें नेट प्रैक्टिस में बॉलर के तौर पर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि
“हाल ही में मैने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया है। मैं बड़ौदा की टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहता हूं जिसके लिए मैं लालगंज पर काफी मेहनत कर रहा हूं। फिलहाल मैंने आईपीएल के बारे में कुछ नहीं सोचा है। मेरी स्टॉक बॉल ऑफ ब्रेक है। मैं कैरम या फिर अन्य गेंद नहीं डालता। इसके अलावा बैकस्पिन गेंदबाजी भी मेरी खासियत है।”
ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका