Mohammed Shami: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वो गेंदबाज जिसकी स्विंग और सीम के आगे विरोधी टीमों के अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ जाते हैं। भारत के शमी वो गेंदबाज हैं जो एक सेशन में पूरे टेस्ट मैच का ही रुख पलट देते हैं। वो भारतीय टीम के बड़े मैच विनर हैं। लेकिन, इसी शानदार प्लेयर पर वर्ष 2018 में एक बदनुमा दाग लगाने की भी कोशिश की गई थी।
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर उस दौरान मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगाया था। वहीं इस मामले पर अब शमी के दोस्त और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है।
टीम ने दिया शमी का साथ
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बताया कि कैसे मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद पूरी भारतीय टीम मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ खड़ी रही और टीम ने कैसे उनकी पत्नी हसीन जहां के उन गंभीर आरोपों को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया था। दरअसल इशांत शर्मा ने क्रिकबज के शो राइज़ ऑफ न्यू इंडिया में बातचीत के दौरान इन सब बातों का जिक्र किया।
शर्मा ने कहा कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के विरुद्ध वर्ष 2018 में पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई थी इसमें उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने भी शमी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ही रोक दिया था। मोहम्मद शमी की पत्नी ने उस दौरान यह भी दावा किया था कि इस तेज गेंदबाज ने किसी पाकिस्तानी महिला से पैसे भी लिए हैं।
शर्मा थे 200% श्योर
इस इंटरव्यू के दौरान तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने बताया कि पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित सीओए ने बीसीसीआई (BCCI) से इस मामले की एक जांच की मांग की और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इसमें निर्दोष पाए गए थे। शर्मा ने बताया कि BCCI की एंटी करप्शन यूनिट ने भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ी से संपर्क किया।
इशांत शर्मा के मुताबिक उस दौरान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों से एंटी करप्शन यूनिट ने पूछा कि क्या शमी मैच फिक्सिंग जैसा कांड कर सकते हैं। साथ ही वो सारे बयान कागज पर भी लिख रहे थे। इशांत शर्मा ने उस दौरान एसीयू को बताया कि वो मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी की तमाम दिक्कतों को तो नहीं जानते हैं। लेकिन, वो इस बात पर 200 फीसदी श्योर हैं कि मोहम्मद शमी मैच फिक्सिंग बिल्कुल भी नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! Live मैच में इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी ऐसी गंदी हरकत, क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला