VIDEO: लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसे फैन की गार्ड ने की जमकर धुनाई , तो Mohammed Shami ने दिखाई दरियादली, वायरल हुआ वीडियो∼
Mohammed Shami: अक्सर कुछ क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेटर की चाहत को लेकर इस हद तक दीवाने हो जाते हैं कि किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार हो जाते हैं। आमतौर पर ऐसा क्रिकेट मैच के दौरान देखा जाता है जब कोई क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने के लिए सारी बंदिशों को तोड़कर मैदान में घुस जाता है। ऐसा ही आज दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिले। जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच के दौरान मैदान में घुसा फैन
ऐसा ही एक नजारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान देखने को मिला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के दौरान ही एक क्रिकेट प्रेमी मैदान के भीतर घुस गया। इसके बाद वहां पर मौजूद गार्ड ने उस क्रिकेट प्रेमी को पकड़ा और उसकी धुनाई करते हुए उसे मैदान के बाहर ले जाने लगे।
मोहम्मद शमी ने दिखाया बड़ा दिल
जैसे ही मैदान पर मौजूद गार्ड उस क्रिकेट प्रेमी को गलत तरीके से मारते हुए मैदान के बाहर निकाल रहे थे उसी समय बीच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आ गए और मोहम्मद शमी ने गार्ड से कहा कि उस क्रिकेट प्रेमी के साथ मारपीट ना करें। इसके बाद गार्ड उस आदमी को मैदान से बाहर छोड़कर वापस आ गए। इसी बीच मोहम्मद शमी का यह वीडियो वायरल हो गया।
मोहम्मद शमी के वायरल होते इस वीडियो के ऊपर लोग अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं किसी क्रिकेटर का व्यवहार अपने चाहने वालों के साथ कैसा होना चाहिए यह मोहम्मद शमी के द्वारा दिखाए गए इस आचरण के बाद साबित होता है। बता देगी मोहम्मद शमी इस मैच में शुरुआत से ही विकेट लेने की ताक लगाए बैठे थे और उन्हें पहली सफलता मिल भी गई।
मैच का 16 ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे और इस ओवर के दूसरे की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का उन्होंने विकेट झटका दिया। डेविड वॉर्नर मैदान पर जमने की कोशिश कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 51 रनों पर 0 विकेट था लेकिन तभी मोहम्मद शमी ने इस महत्वपूर्ण विकेट को झटका कर ऑस्ट्रेलिया को पहला धक्का पहुंचा दिया।
यहां देखें वीडियो _
मैदान में घुसे फैन की गार्ड ने की पिटाई फिर शमी ने दिखाया बड़ा दिल#INDvAUS #Shami #CricketTwitter #DelhiTest pic.twitter.com/Uia7mxZd8s
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) February 17, 2023