दूसरे टेस्ट मैच के बीच Murali Vijay ने टीम इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप, ट्वीट कर खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी ∼
Murali Vijay: भारतीय क्रिकेट के लिए लगभग 14 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना योगदान देने वाले मुरली विजय (Murali Vijay) हमेशा से ही अपने किसी ना किसी निजी बयान या निजी हरकत के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही मुरली विजय ने क्रिकेटसे संन्यास की घोषणा की थी और अब मुरली विजय ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे उन्होंने मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ियों पर तंज कसा है। उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी अपनी अलग – अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कभी तो साउथ खिलाड़ी की तारीफ करो
Some Mumbai ex players can never be appreciative of the south ! #showsomelove #equality #fairplayforall @sanjaymanjrekar@BCCI
— Murali Vijay (@mvj888) February 10, 2023
दरअसल मुरली विजय ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट करते हुए मुंबई के पूर्व खिलाड़ियों के ऊपर तंज कसा है। मुरली विजय ने अपने ट्वीट में लिखा कि,
“some Mumbai ex players can never appreciative of the south!” (मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी कभी भी साउथ इंडियन खिलाड़ियों की तारीफ नहीं करेंगे।)
हालांकि मुरली विजय ने ऐसा किस परिप्रेक्ष्य में कहा है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उनके द्वारा किए गए इस ट्वीट से साफ पता चल रहा है कि वह मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ियों के ऊपर काफी ज्यादा गुस्सा है। बता दें कि बीते 30 जनवरी 2023 के दिन ही मुरली विजय ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी।
हालांकि मुरली विजय ने यह भी कहा था कि वह अब लीग क्रिकेट में अपना करियर तलाश पाएंगे। बता दें कि मुरली विजय ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खत्म हो गया। अब देखना होगा कि मुरली विजय लीग क्रिकेट से किस तरह की उम्मीद लगाते हैं और उन्हें कैसे मौके मिलते हैं।
मुरली विजय का क्रिकेट करियर
गौरतलब है कि मुरली विजय एक वक्त पर टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने कुल 3982 रन बनाए हैं। बता दें कि इस दौरान उन्होंने 12 बार शतक और 15 बार अर्धशतक भी जड़ा है। इसके अलावा उन्होंने 17 वनडे मैचों में 339 रन भी बनाए हैं। वहीं उन्होंने नव t20 इंटरनेशनल मैच भी भारत के लिए खेले हैं जिसमें कुल 169 रन उन्होंने बनाए हैं।
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो