Posted inक्रिकेट

नेथन लियोन का खेल देखकर भारतीय फैंस को आई ऋषभ पंत की याद, देखें ऐसे दिया रिएक्शन

नेथन लियोन का खेल देखकर भारतीय फैंस को आई ऋषभ पंत की याद, देखें ऐसे दिया रिएक्शन

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन नाथन लायन (Nathan Lyon) ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर लायन के सामने भारतीय बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों के जैसे ढेर होती दिख रही है। पहले सेशन में ही नाथन भारत के 3 खिलाड़ियों को चलता कर दिया है। नाथन ने इस मैच में भारत के शुरू के चारों विकेटों को अपने नाम कर लिया। उनके इस प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस उनकी याद में लगातार ट्विट्स कर रहे हैं।

नाथन की फिरकी ने दिलाई ऋषभ की याद

आपको बताते चलें कि नाथन लायन (Nathan Lyon) ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद थोड़ी ही देर में भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में दे दिया था। 17 रन के स्कोर पर नाथन ने ओपनर बल्लेबाज को वापस लौटा दिया। उसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 32 के निजी स्कोर पर ही पवेलियन लौटा दिया। नाथन लायन पिछले मैच में शतकवीर बने कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड आउट किया।

वहीं 100वां टेस्ट खेलने उतरे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बिना खाता खोले ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पवेलियन भेज। करियर के इतने आवश्यक मैच में बिना खाता खोले लौटने की कसक चेतेश्वर को अब हमेशा रहेगी। उनके बाद टीम इंडिया की पूरी जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और विराट कोहली पर टिकी हुई थी। लेकिन, नाथन अय्यर को भी चलता कर दिया। इन्हीं 4 महत्वपूर्ण सफलताओं के बाद सोशल मीडिया पर लोग ऋषभ पंत को याद करने लगे हैं।

ऋषभ की याद में फैंस ने किया ये काम

गौरतलब है कि भारत के एक के बाद एक विकेट पतन के साथ ही लोग ऋषभ पंत को याद करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भारत और नाथन लायन दोनों को ऋषभ पंत की कमी खल रही है” वहीं एक अन्य यूजर ने ऋषभ पंत के शानदार शॉट वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जब मैं लायन को विकेट लेते हुए देखता हूं। मुझे ऋषभ पंत की याद आती है।”

एक ओर यूजर ने लिखा, “इस तरह की पिच पर ऋषभ पंत को देखना एक ट्रीट होता।” ऋषभ के एक फैन ने लिखा, “इस समय, एक क्रिकेटर ऐसा है जो हम चाहते हैं कि वह बल्लेबाजी कर रहा होता! ऋषभ पंत!” एक ओर यूजर लिखता है, “आज ऋषभ पंत की कमी खल रही है!! लायन बनाम पंत के बीच एक दिलचस्प केमिस्ट्री है, मैं पंत को अपने एक हाथ से छक्के मारते हुए देखता हूं।”

https://twitter.com/Loyalsachfan01/status/1626821364958257152?t=gOU9ZDiTA64Su_h_GEef6A&s=19

https://twitter.com/ishantraj51/status/1626816604679053314?t=BMWzs8HhXI-rosybtyleHA&s=19

https://twitter.com/BabaGhanchakkar/status/1626841368101535744?s=20

इसे भी पढ़ें:-

रवींद्र जडेजा ने सरेआम दिखाई बेशर्मी, टीम इंडिया को मुश्किल में देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लगाया गले, वायरल हुआ VIDEO

श्रेयस अय्यर रहें अनलकी, पीटर हैंड्सकॉब की पैरों को लगकर कुछ ऐसे अटक गया कैच, वीडियो वायरल

Exit mobile version