Onion Price : महंगाई के आंसू रुला रहा प्याज, जानिए किस शहर में किस भाव बिक रहा प्याज

Today Onion Price : इस समय पूरे देश में प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे लोगों के खाने का जायका बिगड़ गया है. लगातार बढ़ रहे प्याज के दामों की वजह से अब लोग प्याज का इस्तेमाल खाने में पहले की अपेक्षा कम करने लगे हैं. प्याज या अन्य सब्जियों के बढ़ते दामों के पीछे आसमान छू रहे क्चचे तेल के दामों को मुख्य कारण बताया जा रहा है.

हर रोज मंहगा हो रहा प्याज

Onion Price : महंगाई के आंसू रुला रहा प्याज, जानिए किस शहर में किस भाव बिक रहा प्याज

प्याज के लगातार बढ़ रहे दामों से अब प्यार और रसोईघर में दूरी बढ़ने लगी है. बता दें कि जो प्याज पहले 25 से 30 रुपये प्रति किलो के दामों पर बिक रहे थे. वह प्याज अब लगातार बढ़ रहे दामों के कारण अब 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे हैं. यदि इसी हिसाब से प्याज के दाम बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नहीं, जब प्याज का दाम पेट्रोल और डीजल को टक्कर देता नजर आएगा.

60 से 70 रुपये किलो बिक रहा प्याज

Onion Price : महंगाई के आंसू रुला रहा प्याज, जानिए किस शहर में किस भाव बिक रहा प्याज

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि दिवाली तक प्याज की कीमतें स्थिर रहने की संभावना है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश लोगों की टेंशन बढ़ा सकती है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि यदि आने वाले कुछ दिनो में मौसम और खराब हुआ तो प्याज के दामों में इजाफा देखने को मिल सकता है. बता दें कि दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में प्याज 60 से 70 रुपये किलो तक बिक रहा है.

देश के इन 6 शहरों में प्याज का खुदरा भाव

दिल्ली: 60-70 रुपये प्रति किलो
मुंबई: 60 रुपये प्रति किलो
प्रयागराज: 60 रुपये प्रति किलो
पटना: 50 रुपये प्रति किलो
लखनऊ: 50 रुपये प्रति किलो
जयपुर: 60 रुपये प्रति किलो

पिछले माह कि तुलना बढ़े है दाम

Onion Price : महंगाई के आंसू रुला रहा प्याज, जानिए किस शहर में किस भाव बिक रहा प्याज

बता दें कि पिछले माह प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 30 से 37 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी. इस बीच हुई बारिश से मंडियों में प्याज के खेप में कमी आई है. इस वजह से पिछले माह की अपेक्षा इस माह तेजी से प्याज के दाम बढ़े है. अक्टूबर महिने में प्याज की कीमत कई शहरों में अलग-अलग है. दिल्ली में प्याज 60 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 60 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में65 रुपये प्रति किलो बिक रहा है

"