Today Pluses Price : खुशखबरी ! अब गरीबों के घर भी गलेगी दाल, 25 रुपये सस्ता हुआ अरहर का दाल, जानिए नई कीमत

Today Pluses Price :  देश में लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. हालांकि यह खबर महंगाई से परेशान लोगों को थोड़ा सुकुन पहुंचाने वाली है. पेट्रोल और डीजल के दामों (Pluses Price) में आई गिरावट के बाद एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. अब दाल के कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रहा है. ऐसे में यह खबर आम आदमी को बढ़ती महंगाई में राहत देने वाली साबित हो रही है.

25 रुपये सस्ता हुआ अरहर का दाल

आपको बता दें कि इस समय अरहर दाल की थोक रेट में 25 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. जो अरहर की दाल पिछले कुछ दिनों में 95 से लेकर 110 रुपये किलो के हिसाब से बिक रही थी. अब उस दाल की कीमत घटकर 72 से 75 रुपये किलो पर आ गई है. दाल की कम हुई कीमत के पीछे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की मंडी से अधिक मात्रा में हो रही दाल की आवक को बताया जा रहा है.

फुटकर रेट में भी कम होगी दाल की कीमत

आपको बता दें कि अभी अरहर दाल (Pluses Price) की फुटकर कीमत 90 से 95 रुपये किलो के हिसाब से बिक रही है. वहीं, मंडियों में दाल की थोक रेट में आई भारी गिरावट को देखते हुए जल्द ही इसके फुटकर रेट में कमी देखने को मिल सकती है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में इस साल दाल की फसल अच्छे पैमाने पर तैयार हो गई है. जिससे दाल की मंडियों में आवक की बढ़ी है और दाम में कमी देखने को मिल रही है.

"