Ravi Shastri: इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवा और निर्णायक टेस्ट मैच शुरू हो चूका है. मैच में ख्रराब शुरुआत के बाद ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा की बेहतरीन पारियों की बदौलत टीम इंडिया सात विकेट पर 338 रन का स्कोर बना पायी. इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल सिर्फ 17 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गये. उनका विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया. गिल के खराब शॉट खेलकर आउट होने की वजह से रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उनकी जमकर क्लास लगायी है. शास्त्री के अनुसार आप आड़े-तिरछे शॉट खेलकर आउट नहीं हो सकते है.
गिल ने किया निराश तो Ravi Shastri ने कह दी ये बड़ी बात
इंडियन टीम को टेस्ट मैच खेलें से पहले ही रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने से बड़ा झटका लगा था. इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शुभमन गिल से काफी उम्मीदें की जा रही थी की वो एक बड़ी पारी खेलकर रोहित शर्मा की कमी महसूस नहीं होने देंगे. पर गिल सिर्फ 17 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बाहर जाती एक गेंद को छेड़ने की वजह से स्लिप में कैच दे बैठे.
गिल के ऐसे अपना विकेट सस्ते में गवां देने पर इंडियन टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) काफी नाराज़ हुए है. शास्त्री ने लाइव मैच के दौरान ही गिल के आउट होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, “गिल काफी निराश होंगे, क्योंकि जब वो सेट हो जाते हैं, तो रन बनाते हैं. वह ऑफ साइड के बाहर जाती हुई गेंद को कट करने के चक्कर में आउट हो गए. जेम्स एंडरसन ने उन्हें उकसाया और वह उल्टा सीधा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए.”
गिल को अनुशासन लाना बहुत जरुरी – Ravi Shastri
गिल के ऐसे आउट होने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल (Shubhman Gill) जिस तरह से आउट हुए वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस युवा खिलाड़ी को अपने खेल में अनुशासन लाने की जरूरत है. वह जिस शॉट पर आउट हुए, वो कोई शॉट नहीं है, ऐसे शॉट खेलकर आउट होने के बाद आप निराश होंगे. एजबेस्टन (Edgbaston) का ग्राउंड ऐसा है जहां आप आसानी से रन बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको विकेट पर टिके रहना होगा, इसके बाद आप रन बनाने में कामयाब होंगे.”
पंत और जडेजा ने संभाली भारतीय पारी
भारतीय टीम की इस टेस्ट मैच में शुरुआत काफी ख़राब रही. रोहित शर्मा की नामौजूदगी में शुभमन गिल के साथ पुजारा ने पारी की शुरूआत की. पर सिर्फ 46 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गये. इसके बाद नंबर तीन बल्लेबाज़ हनुमा विहारी 20 रन बना कर आउट हो गये. विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 19 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 11 गेंदों में 15 रन कर जेम्स एंडरसन का शिकार बने.
98 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया काफी मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन फिर ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा ने इस लडखडाती पारी को संभाला. पन्त ने टेस्ट मैच में वनडे की तरह बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 गेंदों में 146 रन की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही रविन्द्र जडेजा ने एक संभली हुई पारी खेलते हुए 163 गेंदों में 83 रन बनाये. दोनों खिलाडियों ने छठे विकेट के लिए 222 रन की बेहतरीन और तेज़ साझेदारी की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 338 हो गया है.
और पढ़िए:
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने कपिल देव को छोड़ा इस मामले में पीछे, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
अपने ये पांच शर्मनाक रिकॉर्ड कभी याद नहीं करना चाहेंगे महेंद्र सिंह धोनी, आप भी होंगे अनजान