Ravindra Jadeja ने जादुई गेंद पर स्टिव स्मिथ को किया क्लिन बोल्ड, सभी हुए हैरान, वीडियो वायरल∼
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम की जान और रीड की हड्डी कहे जाने वाले उप कप्तान स्टीव स्मिथ के होश उड़ाने का काम रविंद्र जडेजा ने किया। रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को इस तरह से बोल्ड किया कि खुद स्टीव स्मिथ भी हैरान हो गए थे कि आखिर उनके साथ यह क्या हो गया। तो चलिए देखते हैं कैसे आउट हुए स्मिथ।
जडेजा ने किया स्मिथ को बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी में शुरुआती दौर से ही ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन स्टीव स्मिथ थोड़ी धीमी गति से और परेशान होकर खेल रहे थे। इसी बात का फायदा पारी के 42 ओवर में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने उठाया। बता दें कि रविंद्र जडेजा ने उन्हें एक ऐसी जादुई गेंद पर क्लिन बोल्ड किया की जिसे देख स्टीव स्मिथ (Steve Smith) काफी हैरान रह गए।
दरअसल रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को गुड लेंथ एरिया में गेंद डाली। गेंद कहीं भी टर्न नहीं हुई। इस गेंद पर स्टीव स्मिथ ने डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे जाकर मिडिल स्टंप से टकरा गई। स्टीव स्मिथ को बिल्कुल यकीन ही नहीं हुआ कि वह बोल्ड हो चुके हैं। आउट होने पर स्टीव स्मिथ काफी ज्यादा हताश और निराश दिखाई दिए।
6 रन बनाकर आउट हुए स्टीव स्मिथ
बता दे कि स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान कुल 107 गेंदों का इस्तेमाल किया। लेकिन वह टीम के लिए केवल 37 रनों का ही योगदान दे सकें। हालांकि स्टीव स्मिथ उसी समय आउट हो जाते जब उनका स्कोर केवल 6 रन था और अक्षर पटेल की गेंद पर उन्होंने कैच उछाल दी। लेकिन विराट कोहली ने उस कैच को ड्रॉप कर दिया जिसकी वजह से स्टीव स्मिथ को जीवनदान मिला था।
जडेजा की आर्म गेंद से हुए स्मिथ आउट
शुरुआत में तो रविंद्र जडेजा स्टीव स्मिथ को टर्न गेंद से परेशान कर रहे थे। लेकिन जिस गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट गया वह सीधी गेंद थी। गेंद स्टीव स्मिथ की बैट और पैड के बीच में से निकलकर सीधे स्टंप से जाकर टकरा गई। थोड़ी देर के लिए तो स्टीव स्मिथ को समझ ही नहीं आया कि यह क्या हुआ।
यहां देखें वीडियो:
That 𝐌𝐎𝐌𝐄𝐍𝐓 when @imjadeja let one through Steve Smith's defence! 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/Lj5j7pHZi3
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो