सर बोलने पर भड़के Ravindra Jadeja, कहा ‘मुझे सर सुनना बिल्कुल पसंद नहीं, अगर बोलना हैं तो इस नाम से बुलाना
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ‘सर’ के निकनेम से भी जाना जाता है। उन्हें यह निकनेम उनके कमाल के प्रदर्शन की वजह से मिला है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी कई सालों पहले अपने ऑफिशियल ट्वीट में इस ऑलराउंडर को ‘सर जडेजा’ कहकर ही सम्बोधित किया था और तब से लेकर आज तक उनके इस नाम को और भी ज्यादा लोकप्रियता मिल गई।
मुझे ‘सर’ पसंद नहीं
भले ही ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को तमाम लोग ‘सर’ कहते हैं। लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनकी ‘सर’ सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। हाल ही में मीडिया संस्थान इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए एक खास इंटरव्यू में रविंद्र जडेजा ने बताया कि वह ‘सर’ कहे जाने में सहज नहीं हो पाते हैं। उनको यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि उनको कोई ‘सर’ बोले।
इसके अलावा इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह गुजरात के जामनगर से हैं और वहां सब उन्हें लोग प्यार से ‘बापू’ कहकर बुलाते हैं। इसी कारण से वह ‘सर’ के बजाय ‘बापू’ कहलाना ज्यादा पसंद करेंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मैच नागपुर में खेला गया था। इस मैच के माध्यम से रविंद्र ने पांच महीने से भी ज्यादा समय के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।
मुझे मेरे नाम से बुलाओ
इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए इस इंटरव्यू में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा, “लोगों को मुझे मेरे नाम से बुलाना चाहिए। इतना ही मेरे लिए बहुत है। मुझे ‘सर’ कहलाने से पूरी तरह से नफरत है। आप चाहें तो मुझे ‘बापू’ कहिए, यही मुझे बहुत पसंद है। यह सर-वर, मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है। वास्तव में, जब लोग मुझे ‘सर’ कहते हैं तो यह मुझे प्रभावित नहीं करता है। हम एक-दूसरे को एक प्रकार के सम्मान के साथ संबोधित करते हैं, इसलिए सदैव ‘आप’ या ‘बापू’ कहना चाहिए।”
इसे भी पढ़ें:-