शादी से दूर भागते थे पहले, लेकिन फिर अपनी ही बहन की सहेली को दिल दे बैठे थे Ravindra jadeja, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं ऑलराउडर की लवस्टोरी∼
Ravindra jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद वे लगातार सफलता हासिल करते हैं। उनके पास क्रिकेट खेलने के अलावा किसी भी चीज का वक्त नहीं था। वे बचपन से ही क्रिकेट खेलने के बेहद शौकीन थे, लेकिन उनके परिवार वाले को फिर उनकी शादी की चिंता सताने लगी।
उनके परिवार वाले चाहते थे कि अब रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) अब शादी कर ले। लेकिन जडेजा हमेशा से ही शादी से दूर भागते थे।
जडेजा को बहन की सहेली से हुआ प्यार
जब जडेजा की बहन नैना को पता चला कि उनके भाई शादी से दूर भाग रहे हैं। तब जडेजा की बहन नैना ने अपनी फ्रेंड रीवाबा सोलंकी से मिलवाने के बारे में सोचा। हालांकि जडेजा उनकी फ्रेंड से नहीं मिलना चाहते थे, लेकिन उनकी बहन ने उन्हें बहुत मनाया और फिर जडेजा मिलने के लिए तैयार हो गए। बता दे रीवाबा सोलंकी Rivaba Solanki और रविंद्र जडेजा की मुकात एक पार्टी के दौरान हुई थी।
3 महीने में बनाया हमसफर
रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सामने आती है कि रविंद्र जडेजा पहली ही मुलाकात में रीवाबा सोलंकी को दिल दे बैठे थे। दोनों पहली मुलाकात में एक-दूसरे से फोन नंबर एक्सचेंज किए थे। फोन पर बात करते-करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और प्यार शादी में तब्दील हो गई। बता दे दोनों की पहली मुलाकात 2015 में हुई थी। फिर दोनों ने 2016 के फरवरी महीने में सगाई कर ली।
उसी साल उन्होंने अप्रैल में भी एक दूसरे के साथ शादी कर ली। जडेजा अपनी शादी के दौरान गुलाबी रंग की शेरवानी में नजर आए और दूसरी और उनकी पत्नी रीवाबा सोलंकी लाल जोड़े में नजर आई थी। दोनों ही बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे थे।
रीवाबा राजनीति में हैं सक्रिय
वहीं, रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा सोलंकी के बारे में बताया जाए तो उन्होंने मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हुआ है। रीवाबा जूनागढ़ से ताल्लुक रखती है। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी राजकोट में रहते हैं और वह बहुत बड़ी उद्योगपति है। रीवाबा के पिता ने सगाई वाले दिन जडेजा को ऑडी Q7 कार गिफ्ट की थी। रीवाबा राजनीति में बेहद सक्रिय हो गई है। बता दे दोनों 2017 में एक बेटे के माता-पिता बने।
ये भी पढ़िये : दूसरे टेस्ट मैच के बीच मुरली विजय ने टीम इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप, ट्वीट कर खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी