T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है। लेकिन टीम इंडिया अपना पहला महाबुकबाला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के साथ खेलेगी। वहीं इस मैच की तैयारी दोनों टीमें जोर – शोर से कर रही हैं। क्योंकि यह मुकाबला दोनों देशों के लिए अहम होने वाला है।
जहां भारतीय टीम अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी तो वहीं पाकिस्तानी टीम एक बार फिर से भारत को हराने की कोशिश करेंगी। इसी बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मुकाबले पर बड़ा बयान दिया है।
Rishabh Pant ने पाकिस्तान से मुकाबला बताया अहम
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर कहा है कि,
“पाकिस्तान के खिलाफ खेलना बेहद खास होता है। चारों तरफ इस मुकाबले को लेकर चर्चा रहती है। इस मैच से ना सिर्फ फैंस की बल्कि खिलाड़ियों की भी भावनाएं जुड़ी होती है। इस दौरान मैदान में एक अलग सा ही महौल देखने को मिलता है और जब आप मैच शुरू होने से पहले मैदान पर अपना राष्ट्रगान गाते हैं तो वाकई में उस समय मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।”
ऋषभ पंत को रिप्लेस कर सकते हैं दिनेश कार्तिक
गौरतलब है कि इस महामुकाबले से पहले एक बार फिर से यह चर्चा जोरों पर है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या दिनेश कार्तिक में से किस खिलाड़ी को यह मौका दिया जाएगा। बता दें कि ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में नहीं खेले थे। वहीं पिछले दिनों उनकी एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी। जिसमें उनके घुटने चोटिल दिखाई दें रहे थे।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक को जगह दी जाए। क्योंकि कार्तिक ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं। जबकि ऋषभ पंत का बल्ला शांत ही रहा है।
पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने किया ट्वीट
बहरहाल, भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में टीम इंडिया को लेकर ट्वीट किया हैं। जिसमें उन्होंने भारत-पाक महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को अपनी सलाह देते हुए कहा है कि, शाहीन से परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि हारिस रउफ से सतर्क रहना पड़ेगा। क्योंकि हारिस रउफ मैच का रूख बदल सकते है। फिलहाल, इस दिन का सभी को इंतजार है।
यह भी पढ़िये :