VIDEO: रोहित शर्मा ने पुजारा के 100वें टेस्ट खातिर कुर्बान किया अपना विकेट, फैंस का जीता दिल, रन आउट होते हुए वीडियो हुआ वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। रविवार को मैच का तीसरा दिन शुरू हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बढ़िया 263 रन बनाए थे। इसके उत्तर में भारत ने 262 रन बनाए। वहीं तीसरे दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 113 रन पर ही सिमट गई और भारत के सामने मैच को जीतने के लिए 115 रन का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने शुरुआत में जल्दी ही पहला विकेट खो दिया। लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। मगर उन्होंने पुजारा के लिए अपना विकेट कुर्बान कर दिया।
रोहित ने दिखाई दर्यादिली
आपको बताते चलें कि लंच तक भारतीय टीम ने एक विकेट पर 14 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर थे। वहीं लंच के बाद खेल शुरू होते ही रोहित ने विक्राल रूप धारण कर लिया और कंगारू गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। रोहित ने शानदार 2 छक्के भी ठोके, लेकिन दुर्भाग्य से वे इस पारी में रन आउट हो गए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 20 गेंद में 31 रन बनाकर रन आउट हो चुके हैं। दरअसल पुजारा के साथ हुई एक गलतफहमी के चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। कप्तान रोहित ने अपनी पारी में कुल तीन चौके और दो छक्के भी लगाए। वहीं पुजारा के लिए अपना विकेट दान करने वाले रोहित को अब फैंस से खूब प्रशंसा भी मिल रही है।
Man has decided to get out himself for Pujara who is playing his 100th test match and also so that Virat get chance to score some runs for getting confidence for the next test.
My Captain ROHIT SHARMA ❤#RohitSharma https://t.co/APZ6OmKuvj— S ∆ U R ∆ B H 🇮🇳 (@YadavSaurabh_45) February 19, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर लोग रोहित के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मैंने अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा के लिए खुद आउट होने का फैसला किया है और साथ ही ताकि विराट को अगले टेस्ट के लिए आत्मविश्वास हासिल करने के लिए कुछ रन बनाने का मौका मिले- मेरे कप्तान रोहित शर्मा!” एक ओर यूजर ने लिखा, “मैं निराश हो सकता हूं लेकिन मुझे आप पर गर्व है मेरे प्रिय कप्तान रोहित शर्मा। यह उसकी गलती हो सकती है, अगर वह स्वार्थी है तो उसे बचा सकता है लेकिन उसने पुजारा के 100वें टेस्ट मैच के लिए अपना विकेट कुर्बान कर दिया! लव यू कप्तान हमेशा तुम पर गर्व है।”
इसे भी पढ़ें:-