Virat Kohli की कप्तानी से मिली सीख, Rohit Sharma ने दिया हैरान करने वाला बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज नागपुर में शुरू हो चुकी है। शनिवार को नागपुर में हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों के अंतर से हराकर चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बनाई हैं। लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा ने बताया की इस जीत के हकदार विराट कोहली हैं। रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और अब हम आपको इसी बारें में बताएंगे।
रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय विराट कोहली को दिया
इस शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला था। उन्होंने आगे कहा,
” चाहे टीम में विराट खेले या न खेले लेकिन विपक्षी टीम पर दबाव लगातार बनाए रखना बेहद जरूरी है। ताकि विपक्षी टीम दबाव में आकर गलती कर बैठे। रोहित शर्मा ने भी इस बार इसी तकनीक को अपनाया। ‘ उन्होंने आगे बताया की हर गेंद पर विकेट की उम्मीद नही रखनी चाहिए। इसके लिए लगातार कोशिश करनी होगी। गेंद को सही जगहों पर डालना सीखना होगा.”।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पड़ी भारी
मुकाबले के बारे में बताया जाए तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और बल्लेबाजी करने का निर्णय भी लिया था। हालांकि टीम ने इस बात का बिल्कुल भी फायदा नही उठाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 177 रन ही बना पाई। रविंद्र जडेजा ने अपना शानदार परफॉर्मेंस दिया। फिर रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया 400 रन बनाने में कामयाब रही। पहली पारी के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 223 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।
आपको यह जानकारी भी दे दिया जाए कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी के दौरान ही मात्र दो घंटों में ही ऑल आउट किया और ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 91 रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने बेहद शानदार खेला। अब अगले मैच का आयोजन 17 फरवरी को हुआ है। यह मैच दिल्ली में होने वाला है।
ये भी पढ़िये : “इसका बेहद दुख होता है…”, टेस्ट मैच जीतने के बावजूद इस बात से टूट गया रोहित शर्मा का दिल, खुद किया बड़ा खुलासा
मैच हारने के बाद भड़क गए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार