टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए Shreyas Iyer, अब ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू∼
Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाने वाला है। लेकिन यह टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
श्रेयस अय्यर हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर
जानकारी के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि श्रेयस अय्यर अपनी चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं। पेट में लगी चोट के कारण श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर ही थे। लेकिन यह चोट अभी तक रिकवर नहीं हो पाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह पहले टेस्ट में नहीं दिखेंगे।
दूसरे टेस्ट से पहले हो जाएंगे ठीक
बता दें कि इलाज करवाने के बावजूद भी श्रेयस अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में उन्हें दर्द महसूस हो रहा था। जिसके चलते एनसीए ने उन्हें और 2 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं बल्कि बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उन्हें रिहैब के लिए भी भेजा जाने वाला है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच से पहले वह ठीक हो जाएंगे।
सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका
श्रेयस अय्यर के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने का अप्रत्यक्ष रूप से फायदा सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को मिल सकता है। उन्होंने अभी तक भारत के लिए इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। अब श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और टीम में सूर्य कुमार यादव मौजूद हैं जिसके बाद उनको खेलने का मौका मिलना तय माना जा रहा हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए सूर्यकुमार यादव को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में निश्चित तौर पर श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव भी खुद को मिलने वाले इस पहले मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
श्रेयस अय्यर को नेशनल क्रिकेट अकादमी में भेजा गया
बता दें कि 2 फरवरी से भारतीय टीम का कैंप नागपुर में लग जाएगा। जिसके तहत भारतीय टीम 9 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट मैच की प्रैक्टिस शुरू करने वाली है। हालांकि श्रेयस अय्यर इस समय टीम के साथ नहीं रहेंगे। श्रेयस अय्यर को बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
ये भी पढ़िये: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज
RCB के कार्तिक का रणजी ट्रॉफी में धमाल, आलोचकों की बोलती बंद करने के लिए कूट डाले 684 रन