Posted inक्रिकेट

“उन्होंने मुझे कहा तू अपने हिसाब से खेलता रह” शुभमन गिल ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

Shubhman Gill ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद इस खिलाड़ी को दिया अपने शतक लगाने का श्रेय
Shubhman Gill ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद इस खिलाड़ी को दिया अपने शतक लगाने का श्रेय

Shubhman Gill ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद इस खिलाड़ी को दिया अपने शतक लगाने का श्रेय

Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत की बंपर जीत के साथ खत्म हुई। बीते बुधवार को खेले गए इस आखिरी टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 234 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। भारत के द्वारा बनाए गए इस बड़े लक्ष्य में सबसे बड़ा योगदान भारतीय टीम के ओपनर और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) का रहा। जिन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली।

शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक

Shubhman Gill ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद इस खिलाड़ी को दिया अपने शतक लगाने का श्रेय

अपनी पारी के दौरान शुभमन गिल ने केवल 63 गेंदों में 126 रन बनाए। शुभमन गिल ने अपनी इस पारी के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ इससे पहले 122 रनों की पारी खेली थी। लेकिन एक ही पारी में 126 रन बनाकर शुभमन गिल ने टी20 फॉर्मेट की एक पारी में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बोले गिल

Shubhman Gill ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद इस खिलाड़ी को दिया अपने शतक लगाने का श्रेय

शुभमन गिल ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आगे कहा कि,

“जब आप पूरी तरह से अभ्यास करके आते हैं तो इसका जरूर फायदा मिलता है। मैं एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए खुद को तैयार करके आया था। श्रीलंका के खिलाफ में ऐसा नहीं कर पाया था। लेकिन आज मैंने जो किया उसकी मुझे काफी खुशी है। हर किसी के पास अपना कुछ अलग दिखाने की अलग तकनीक होती है।”

“हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि तुम अपने हिसाब से खेलते रहो। कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं। उन्होंने मुझे फुल सपोर्ट किया। जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो जरा भी थकान महसूस नहीं होती। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिल रहा है और तीनों फॉर्मेट में मुझे टीम का हिस्सा बनाया गया।”

बता दे कि भारतीय टीम ने अपने केवल 4 विकेट खोए और 235 रन बनाए थे। इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बहुत सस्ते में न्यूजीलैंड की पूरी की पूरी टीम आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम केवल 66 रन बना पाई और 12.1 ओवर में ही पूरी की पूरी टीम ढेर हो गई।

 

ये भी पढ़िये : सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, जानिए क्या करते हैं टीम इंडिया के इन 11 दिग्गजों के बच्चे

बेइज्जती होने पर एक्शन में आई BCCI, लखनऊ की पिच बनाने वाले क्यूरेटर पर गिराई गाज

Exit mobile version