Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी की तस्वीरें आई सामने∼
Bollywood: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर खबरों में छाए हुए है। वहीं, बीते 7 फरवरी के दिन दोनों ने सात जन्मों तक एक साथ रहने की कसमें खा ली है। इसी के साथ इन दोनों की शादी की रॉयल तस्वीरें भी सामने आने लगी है जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आइए देखते हैं क्या खास है इन दोनों सेलिब्रिटीज की शादी की तस्वीरों में।
पिंक लहंगे और डायमंड ज्वेलरी में कियारा
अपनी इस ग्रैंड वेडिंग के दौरान कियारा आडवाणी ने मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन किया हुआ खास लहंगा पहना था। मनीष मल्होत्रा के द्वारा बनाया गया कस्टम ओंब्रे इंप्रेस रोज लहंगा विशेष तौर पर रोमन आर्किटेक्चर उसके द्वारा बारीक कारीगरी के साथ बनाया गया है। पिंक कलर के इस लहंगे में कियारा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही है।
इसके अलावा कियारा आडवाणी ने पूरी तरह से डायमंड ज्वेलरी पहन रखी है। वहीं अगर उनके मेकअप की बात की जाए तो उन्होंने बहुत ही सादगी पूर्ण मेकअप किया हुआ है। आप देख सकते हैं की कियारा आडवाणी ने लाल रंग का चूड़ा भी नहीं पहना। बता दें कि उनकी इस ज्वेलरी की भी डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने ही बनाई है।
कियारा ने पहनी अपनी शादी पर खास ज्वेलरी
कियारा ने अपने हाथों में डुएल पिंक चूड़ा पहना हुआ है। साथ ही साथ उन्होंने बहुत ही सुंदर कलीरे भी पहन रखे हैं। इन कलीरो की खास बात यह है कि इसमें गौर से देखने पर दोनों कपल्स के नाम का इनिशियल्स आपको दिखाई देगा। इसके अलावा इन कलीरो को मून और स्टार्स से डेकोरेट किया गया है। बता दे की यह सारी चीजें मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन की है।
इसके अलावा दोस्तों पूरी डायमंड ज्वेलरी ने किया हराने नेक पीस मांग टीका कलीरे और चूड़े पहन रखा है। इन सारी जूलरीज की वजह से कि यारा का लुक एकदम ज्यादा ब्राइड लग रहा है। जो कोई भी कियारा को देख रहा है वह उन पर से अपनी नजर ही नहीं हटा पा रहा।
गोल्डन शेरवानी में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा
मनीष मल्होत्रा के द्वारा ही डिजाइन की गई शेरवानी में सिद्धार्थ मल्होत्रा एकदम महाराजा टाइप लग रहे थे। उन्होंने गोल्डन मैटेलिक कलर की शेरवानी पहन रखी है। इश्क शेरवानी की खास पहचान यह है कि इसमें बदला वर्क, गोल्ड जरदोजी और आइवरी थ्रेड वर्क का बारीकी से काम किया गया है। इसके अलावा हैंड क्राफ्टेड पोलकी ज्वेलरी सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक में चार चांद लगा रही है।
ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका