इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाएं हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक, देखें कौन हैं शामिल
बुधवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में शुभमन गिल ने अपना पहला टी20 शतक लगाया। मात्र 63 गेंदों में उन्होंने 126 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इस शतक के साथ ही शुभमन गिल ने अपना नाम उन बल्लेबाजों में शुमार कर लिया जो भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं।
4 भारतीय बल्लेबाज पहले कर चुके यह कारनामा
शुभमन गिल (Shubhman Gill) से पहले भारत के 4 अन्य दिग्गज बल्लेबाज भी यह कारनामा कर चुके हैं। जिनमें सुरेश रैना (Suresh Raina), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (Kl Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) शामिल हैं। सुरेश रैना ने यह उपलब्धि 2010 में हासिल की थी। जबकि उनके बाद रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में शतक पूरे किए। ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज थे।
पिछले साल कोहली हुए थे लिस्ट में शामिल
हिटमैन के बाद इस लिस्ट में केएल राहुल शामिल हैं जिन्होंने साल 2018 में ये कारनामा किया था। वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे बल्लेबाज बने। पिछले वर्ष एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। विराट कोहली को टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने के लिए काफी ज्यादा समय लगा।
तीनों फॉर्मेट में शतकवीर
अब 126* रनों की बेहतरीन पारी के साथ शुभमन गिल इस लिस्ट में शामिल होने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि गिल के टेस्ट में 1 जबकि वनडे में 4 शतक पहले से हैं। इसके अलावा इस शतकीय पारी की बदौलत शुभमन गिल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
कोहली और हिटमैन को पछाड़ा
उनके पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन बनाए थे। वहीं उनके पीछे रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 118 रन बनाए थे। जिस तरह की बल्लेबाजी गिल कर रहे हैं उससे यह साफ़ है कि आने वाले दिनों में वह कई और बड़े रिकॉर्ड तोड़ेंगे।