Ind Vs Aus: धर्मशाला में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट हो सकता हैं रद्द, इस शहर में खेला जाएगा अब वो मैच

Ind vs Aus: धर्मशाला में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट हो सकता हैं रद्द, इस शहर में खेला जाएगा अब वो मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के शानदार स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala) में खेला जाने वाला है। हालांकि, अब इस मैच को लेकर ऐसी भी खबरें सामने आने लगी हैं कि इसे अब किसी अन्य मैदान की ओर शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन, अभी तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

स्टेडियम में चल रहा है काम

Ind Vs Aus: धर्मशाला में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट हो सकता हैं रद्द, इस शहर में खेला जाएगा अब वो मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात पर विचार इसलिए शुरू हुआ है, क्योंकि धर्मशाला (Dharamshala) के इस स्टेडियम में आउटफील्ड को लेकर बीते महीने से ही काम चल रहा है, मगर अभी तक यह पूरी तरह से तैयार भी नहीं हो सकी है। जिसके कारण ही बीसीसीआई इस मैच को शिफ्ट कर सकती है। खबर यह भी है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कुछ सदस्य अगले 1 से 2 दिनों के भीतर ही मैदान का निरीक्षण करने वाले हैं। और उसके बाद ही यह फैसला ले सकते हैं कि आखिरकार तीसरा टेस्ट मैच को यहां कराना है अथवा यहाँ मैच नहीं करवाना है। जानकारी देते चलें कि इस स्टेडियम में 1 मार्च से लेकर 5 मार्च के दौरान ही तीसरे टेस्ट का आयोजन किया गया है।

धर्मशाला नहीं तो कहाँ होगा मैच

Ind Vs Aus: धर्मशाला में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट हो सकता हैं रद्द, इस शहर में खेला जाएगा अब वो मैच

गौरतलब है कि धर्मशाला (Dharamshala) से मैच को शिफ्ट करने की खबर सामने आते ही ये कयास भी तेज हो गए हैं कि यदि धर्मशाला में मैच नहीं हुआ तो फिर मैच होगा कहाँ? दरअसल 12 फरवरी को बीसीसीआई निगरानी समिति के तमाम सदस्य मैदान का निरीक्षण करने के बाद तीसरे टेस्ट मैच के आयोजन पर कोई निर्णय लेने वाले हैं। वहीं यदि मैच को धर्मशाला के मैदान से शिफ्ट किए जाने का निर्णय लिया जाता है, तो BCCI ने इसके लिए तकरीबन 4 मैदानों को बैकअप के तौर पर भी चुना है। इन 4 नामों में विशाखापट्टनम, पुणे, राजकोट और इंदौर शामिल हैं।

बता दें कि धर्मशाला के इस मैदान पर अभी तक केवल एक ही टेस्ट मैच खेला गया है, यह मैच भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2017 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दौरान आयोजित हुआ था। तब इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करने के साथ-साथ तत्कालीन सीरीज को भी 2-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया था। हालाँकि, इस मैदान पर पिछला और आखरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज के दौरान खेला गया था।

"