VIDEO: आसमान में देखकर भगवान का किया शुक्रिया, हवा में लहराया बल्ला, अर्धशतक जड़कर Rohit Sharma ने इस तरह मनाया जश्न, वायरल हुआ वीडियो ∼
IND vs SL : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 10 जनवरी को खेला जा रहा है। गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार और शुभमन गिल ने शानदार अंदाज में भारत की पारी की शुरूआत की। इस श्रृंखला के साथ वापसी कर रहे हिटमैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मेहमान टीम के खिलाफ फिफ्टी जड़ी। वहीं, अर्धशतक लगाने के बाज रोहित ने खास तरीके से जश्न मनाया। जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ Rohit Sharma ने जड़ा अर्धशतक

दरअसल, भारती क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान चोटिल होने के कारण तकरीबन एक महीने से टीम से बाहर थे। उनकी गैरमौजदूगी में टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी। वहीं, हिटमैन से श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला से टीम इंडिया में वापसी की है। मेहमान टीम के खिलाफ हिटमैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक ठोक दिया है। उनकी इस पारी में 6 चौके और छक्के शामिल रहे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे करियर का ये 47वां अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बावजूद फिफ्टी जड़ी थी।
रोहित की फिफ्टी के जश्न का वीडियो हुआ वायरल
Jo mangi thi dua , bhagwan ne kar li qubool
gazab kar gaye janab aap to pic.twitter.com/9HKEtFBdaZ— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 10, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे अर्धशतक 2019 में जड़ा था। जबकि 19 जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद हिटमैन के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।
लिहाजा, लंबे अंतराल के बाद श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अर्धशतक जड़ा तो वह काफी भावुक हो गए। हिटमैन ने अपनी फिफ्टी पूरी करते ही पहले ऊपर आसमान में देखा और हवा में बल्ला उठाया। फिलहाल, हिटमैन का इस दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़िये : “ये तो बीसीसीआई का दामाद है” ईशान किशन की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में देख भड़के फैंस, BCCI को किया ट्रोल
पाकिस्तानी टीम में मचा बवाल, कप्तान बाबर आजम ने उपकप्तान को ही कर दिया प्लेइंग इलेवन से बाहर