Tomato Price : महंगाई में और लाल हुआ टमाटर, जानिए क्या है अब नई कीमत

Today Tomato price : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई का असर अब सब्जियों पर भी दिखने लगा है. ऐसे में बीते कुछ दिनों से मंडियों में टमाटर का भाव तेजी से बढ़ रहा है. तेजी से बढ़ रहे दामों के पीछे बेमौसम हुई बारिश को कारण बताया जा रहा है. बारिश की वहज से लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. वहीं, टमाटर के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है.

शहरों में टमाटर का भाव

Tomato Price : महंगाई में और लाल हुआ टमाटर, जानिए क्या है अब नई कीमत

टमाटर के भाव में लगभग हर जगह चढ़ाव देखने को मिला है. इसके साथ ही खुदरा मूल्यों के साथ कई शहरों में अलग-अलग दामों में टमाटर बिक रहा है. बता दें कि ज्यादातर शहरों में टमाटार का भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो के बिच बिक रहा है. आइए जानते है किस शहर में कितने रुपये किलो टमाटर बिक रहा है.

दिल्ली: 80 रुपये प्रति किलो
मुंबई: 75 रुपये प्रति किलो
प्रयागराज:85 रुपये प्रति किलो
कोलकाता: 80 रुपये प्रति किलो
लखनऊ: 75 रुपये प्रति किलो
चेन्नई में 70 रुपये प्रति किलो

और बढ़ सकते हैं दाम

Tomato Price : महंगाई में और लाल हुआ टमाटर, जानिए क्या है अब नई कीमत

टमाटर की किमतों में आई बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण बेवजह हुई बारिश को बताया जा रहा है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बिना मौसम वाली बारिश की वजह से टमाटर की फसल को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इससे मंडियों में टमाटर की आवक कम हुई है. इसके अलावा अभी लोकल टमाटर को बाजार में आने में कम से कम दो से तीन महीने का और समय लग सकता है. इससे आने वाले कुछ दिनों में टमाटर के दाम और बढ़ सकते हैं.

भारत में बड़े पैमाने पर होती है खेती

Tomato Price : महंगाई में और लाल हुआ टमाटर, जानिए क्या है अब नई कीमत

बता दें कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शहर में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की जाती है. बता दें कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शहर में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की जाती है. पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बारिश होने के कारण यहां टमाटर की खेती को भारी नुकसान हुआ है. भारत में करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ लगभग 19.75 मिलियन टन का उत्पादन करता है.

"