Today Vegetables Price : पिछले दो हफ्तों से लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम से आम लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि पिछले सप्ताह मंहगी हुई सब्जियां अब धीरे-धीरे सस्ती होने लगी है. ऐसे में यह बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों के साथ ही खासकर गृहस्थियों के लिए राहत भरी है. आईए जानते हैं कि दामों (Vegetables Price) में आई कमी के बाद अब मंडियों में क्या है सब्जियों का भाव?
ये हैं सब्जियों के नए रेट
मंडियों में लोकल सब्जियों की आवक नहीं होने से लगभग हर प्रकार की सब्जियों की कीमत पहले से काफी बढ़ा हुआ था. वहीं, इस समय मंडी में लोकल सब्जियों की आवक के साथ ही सब्जियों का दाम कम होना शुरु हो गया है. सब्जियों के भाव की बात करे तो इस समय हरी सब्जियों में पालक और मेथी जो हफ्ते भर पहले 70 से 80 रुपये किलो बिक रही थी. वो इन दिनों 40 से 50 रुपये किलो बिक रही है. वहीं, अन्य सब्जियों की बात करे तो प्याज 40 रुपये, गोभी 50 से 60 रुपये, बैगन 40 रुपये, बोड़ा 60 रुपये, टमाटर 60 रुपये, लहसुन 90 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है.
फायदेमंद होती हैं सब्जियां
सब्जियां खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. खास करके हरी सब्जियों में ऐसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके हेल्दी रखने में काफी मदद करते हैं. एक्सपर्ट्स की माने तो हरी सब्जी आपके दिल को स्वसथ रखने के साथ-साथ आपके वजन को कम और इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करने में भी मदद करता है. लेकिन जिस हिसाब से सब्जियों के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे लोग अब पहले की अपेक्षा कम सब्जियों का प्रयोग कर रहे हैं.
लोकल सब्जियों के आने से और घटेंगे दाम
बता दें कि वैसे तो हर साल इस मौसम में सब्जियों के दाम (Vegetables Price) कम रहते हैं और मंडियों में भी तरह-तरह के मौसमी सब्जियों की भरमार रहती है. लेकिन इस साल मानसून के देर से लौटने के कारण खेतों में लगी सब्जियों पर इसका बुरा असर पड़ा था. इससे मंडियों में सब्जियों की आवक भी काफी कम हो गई थी. हालांकि की अब मंडियों में लोकल सब्जियों की आवक होने लगी है, जिससे सब्जियों के दाम में कमी आई है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जल्द ही मंडियों में लोकल सब्जियों की आवक बढ़ेने के साथ- साथ इसके दामों में और कमी आती जाएगी.