WC 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, इन दो अहम खिलाड़ियों की टीम में होगी वापसी ∼
WC 2023: साल 2023 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित होने वाला है। लंबे अरसे के बाद भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का अवसर मिल रहा है। इससे पहले तीन बार भारत में वनडे वर्ल्ड कप आंशिक रूप में आयोजित किया जा चुका है। जिसमें क्रमशः साल 1987, 1996 और साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप शामिल था। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप का यह 13 वा संस्करण पूर्ण रूप से भारत में ही अक्टूबर-नवंबर महीने में खेला जाएगा। ऐसे में भारत ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। चलिए तो जानते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन……
यह होगी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही करेंगे। यह बात पहले से ही तय मानी जा रही थी कि रोहित शर्मा का कार्यकाल खत्म होने से पहले वह 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कमान जरूर संभालेंगे। इसलिए मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा के ऊपर टीम की कप्तानी का बोझ जरूर डाला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। क्योंकि शुभमन गिल वर्तमान में बहुत ही शानदार अंदाज में बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखा रहे हैं।
वहीं तीसरे क्रमांक पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय माना जा रहा है। चौथे क्रमांक पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर का नाम गूंज रहा है तो वहीं पांचवे क्रमांक के लिए केएल राहुल के नाम की चर्चा है। केएल राहुल विकेटकीपिंग का भी जिम्मा संभालेंगे । छठे क्रमांक की बात की जाए तो भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इस नंबर पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में दिखाई देंगे।
यह गेंदबाज होंगे टीम का हिस्सा
जानकारी के मुताबिक रविंद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। सातवें नंबर पर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर भी मौजूद है, लेकिन रवींद्र जडेजा का अनुभव उनको इन दोनों से पहले मौका देगा ये तय है। इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा दिखाई दे सकते हैं। बीते कुछ समय में मोहम्मद शमी ने अपने आप की वापसी कराने के लिए कड़ी मेहनत की है और खुद को साबित भी कर दिखाया है।
बुमराह की वनडे वर्ल्ड कप में होगी वापसी
इसके अलावा लंबे समय से चोट लगने के कारण टीम से बाहर चल रहे हो जसप्रीत बुमराह भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में वापसी करेंगे। वह भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है इसमें कोई संदेह किसी को भी नहीं है । जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रहेंगे ऐसी संभावना जताई जा रही है। वैसे इस टीम में जगह पाने के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
वनडे विश्वकप में ये होगी भारतीय टीम की Playing Xi:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव