Women’s T20 WC: बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच, तो कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में, ऐसा होगा समीकरण ∼
Women’s T20 WC: महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 23 फरवरी के दिन केपटाउन में खेला जाने वाला है। सेमी फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। भारतीय टीम के लिए इस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचना भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। लेकिन इसी के साथ एक बुरी खबर भी सामने आ रही है।
सेमीफाइनल में अगर बारिश हुई तो?
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन में खेला जाने वाला है। हमने देखा कि ग्रुप मुकाबले में भारत का चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला गया था लेकिन आयरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान ही तेज बारिश शुरू हो गई थी जिसके कारण मुकाबला रोकना पड़ा था। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत फैसला किया गया था।
ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में भी बारिश होती है तो कौन सी टीम फाइनल में जाएगी यह सवाल खड़ा हो रहा है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज केपटाउन में बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिख रही है। यह एक अच्छी खबर है। लेकिन अगर आज बारिश होती है तो 24 फरवरी का दिन इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व किया गया है।
रिजर्व डे पर होगा सेमीफाइनल मुकाबला
अगर 23 फरवरी के दिन बारिश होती है और मुकाबला आधे में ही रुक जाता है तो बचा हुआ आधा मुकाबला अगले दिन 24 फरवरी के दिन खेला जाएगा। लेकिन अगर 24 फरवरी के दिन भी बारिश की वजह से मैच में रुकावट आ गई तो ग्रुप मुकाबले के दौरान पॉइंट्स टेबल में जिस टीम के सबसे ज्यादा अंक है उसी टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। यानी इसमें ऑस्ट्रेलिया का फायदा हो जाएगा।
रिजर्व डे पर भी बारिश हुई तो?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रुप मुकाबले के ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया की टीम में जितने भी मैच खेले उन सभी में जीत हासिल की जिसकी वजह से ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बनी हुई है। वही ग्रुप B की बात की जाए तो ग्रुप मुकाबले में 4 मैच खेलकर भारतीय टीम तीन ही मैच जीती है जिसके कारण पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे क्रमांक पड़े हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर बारिश की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को ही फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: WPL: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही यूपी वॉरियर्ज ने खेला बड़ा दांव, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान