Posted inक्रिकेट

WPL 2023: टीमों पर लटकी BCCI की तलवार, इन कंपनियों से किया करार तो, बोर्ड लेगा सख्त एक्शन

Wpl 2023: टीमों पर लटकी Bcci की तलवार, इन कंपनियों से किया करार तो, बोर्ड लेगा सख्त एक्शन
WPL 2023: टीमों पर लटकी BCCI की तलवार, इन कंपनियों से किया करार तो, बोर्ड लेगा सख्त एक्शन

WPL 2023 : क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL)। महिला क्रिकेट को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाने कि लिए यह एक बहुत बड़ी क्रांतिकारी पहल है। इसका पूरा श्रेय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) को जाता है। टूर्नामेंट शानदार व भव्य तरीके से संपन्न हो बीसीसीआई (BCCI) इसका पूरा ध्यान रख रहा है।

शानदार तरीके से संपन्न हुई नीलामी

Wpl 2023: टीमों पर लटकी Bcci की तलवार, इन कंपनियों से किया करार तो, बोर्ड लेगा सख्त एक्शन

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन को लेकर बीते दिन खिलाड़ियों की नीलामी हुई। बता दें कि इस ऑक्शन का आयोजन मुंबई में हआ। इस नीलामी में 30 ओवरसीज और 57 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 87 खिलाड़ी बिके।

सबसे महंगी बोली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना के लिए लगी। स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ की बोली लगाकरअपनी टीम में शामिल कर लिया।

पहली बार महिला ऑक्शनर

Wpl 2023: टीमों पर लटकी Bcci की तलवार, इन कंपनियों से किया करार तो, बोर्ड लेगा सख्त एक्शन

वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के पहले सीजन का यह मेगा ऑक्शन अच्छे से संपन्न हो इसके लिए बीसीसीआई(BCCI) ने खास इंतजाम किए। ऑक्शनर की भूमिका के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पहली बार महिला ऑक्शनर मलिका आडवाणी को रखा। मलिका इससे पहले आर्ट जगत में नीलामी करा चुकी थी।

पांच टीमें करेंगी शिरकत

Wpl 2023: टीमों पर लटकी Bcci की तलवार, इन कंपनियों से किया करार तो, बोर्ड लेगा सख्त एक्शन

वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के पहले संस्करण में पांच टीमें शिरकत करेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore), मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians),यूपी वॉरियर्स(UP Warriorz), दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals), गुजरात टाइटंस(Gujarat Giants) ये पांच ऐसी टीमें हैं जो खिताब के लिए आमने सामने होंगी।

फ्रेंचाइजी इन कंपनियों के साथ नहीं कर सकेंगी करार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजियों के लिए एक निर्देश जारी किया। इस निर्देश के माध्यम से बीसीसीआई(BCCI) ने स्पष्ट किया है कि कोई भी टीम क्रिप्टो,सट्टा एवं तंबाकू कंपनियों के साथ करार नहीं करेगी। अगर कोई भी टीम ऐसा करती है तो उसपर बीसीसीआई(BCCI) उचित कारवाई करेगा। इसके अलावा फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करने पर कोई रोक नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: “बाबर एक पुछल्ला बल्लेबाज है” पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने ही कप्तान को कहे अपशब्द, काटना चाहता है बाबर आजम का पत्ता

सरफराज फिर होंगे नजरअंदाज, तो इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

Exit mobile version