WPL 2023: महिला आईपीएल के ऑक्शन की तारीख की हुई घोषणा, फरवरी के इस दिन होगा ऑक्शन∼
WPL 2023: साल 2023 में बीसीसीआई के द्वारा वूमंस आईपीएल के लिए मंजूरी दे दी गई है। वुमेन्स आईपीएल (WPL) के लिए फ्रेंचाइजी का भी ऐलान कर दिया गया है। इस बार इस उद्घाटन सत्र में कुल 5 टीमें हिस्सा लेने वाली है जिसमें मुंबई इंडियंस, लखनऊ वारियर्स, गुजरात जाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यह सारी टीम में शामिल है।इसी के साथ अब खिलाड़ियों की बोली लगाने की तारीख भी तय कर ली गई है।
महिला आईपीएल ऑक्शन तारीख का ऐलान

महिलाओं के आईपीएल का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा जिसका ऐलान बीसीसीआई (BCCI) ने कर दिया है। बता दें कि इस ऑक्शन के अंदर कुल 90 महिला खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई जाएगी। हर फ्रेंचाइजी के ऊपर कुल ₹12 करोड़ खर्च किए जाने की योजना है। इसके साथ ही हर टीम कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी टीम में ले सकती हैं। हर टीम अपनी टीम में 7 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकते हैं जिसमें एक असोसिएट टीमों का खिलाड़ी होगा। हर टीम एक टीम में 5 विदेशी खिलाड़ी खिला सकती है।
हालांकि वूमंस आईपीएल किस तारीख से शुरू होगी इसके बारे में औपचारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। फिर भी सूत्रों के हवाले से कहा जा सकता है कि 4 मार्च से रोमांस आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी। जिस का फाइनल मुकाबला 26 मार्च के दिन खेला जाना है। बता दें कि यह दोनों की मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।
किस फ्रेंचाइजी को कितने करोड़ में खरीदा गया

बता दें कि इस बार आईपीएल में अदानी स्पोर्टस्लाइन के द्वारा सबसे ज्यादा 1289 करोड़ की बोली लगाकर गुजरात जेंट्स को खरीदा गया। इसके बाद इंडिया विन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 912.99 करोड़ की बोली में मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीदा गया। इनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड में बेंगलुरु को, जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली की फ्रेंचाइजी 810 करोड़ में और ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में लखनऊ को कुल 757 करोड़ में खरीदा है।
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों