Mohammed Siraj: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 19 नवंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नजमुल हसन शांतो के हाथों में टीम की कमान है। बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए इस मैच के दौरान दो बुरी खबर सामने आई। दरअसल हार्दिक पांड्या के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) चोटिल हो गए हैं।
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हुए चोट के शिकार

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। टीम इंडिया ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। ऐसे में उनके हौसले काफी बुलंद होंगे। दूसरी तरफ बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह एक जीत तलाश रही होगी। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए उन्होंने एक ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया। हालांकि इस दौरान भारत को तब झटका लगा, जब हार्दिक पांड्या के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी चोटिल हो गए। दरअसल अपनी ही बॉलिंग पर सिराज (Mohammed Siraj) ने एक गेंद को रोकने की कोशिश की। शॉट इतनी तेज था कि गेंद काफी तेजी से उनकी ऊंगली पर जा लगी।
ये गेंदबाज करेगा उन्हें प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस

महाराष्ट्र के पुणे में आज यानि 19 नंबर को आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत मैच नंबर-17 में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और बांग्लादेश के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। यह मैच टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छा नहीं गुजरा। दरअसल इस मैच में उनकी टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल हो गए। बता दें कि पहले हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। हालांकि उनके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी अपनी ही गेंदबाजी पर इंजरी के शिकार हो गए। अगले मैच से पहले अगर वह फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर आएंगे।