Eng Vs Nz New Zealand Beat England Brutally By 9 Wickets Devon Conway Rachin Ravindra Hit Centuries

ENG vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आज यानि 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया। बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने केवल 37वें ओवर में ही लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। डेवन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने शानदार शतक ठोककर उन्हें आसानी जीत दिला दी।

इंग्लैंड ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

Eng Vs Nz
Eng Vs Nz

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पहले मैच में खेलने उतरी हैं। टॉस जीता था न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 40 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाया। तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 86 गेंदों में 77 रन ठोके। उनके अलावा जॉश बटलर ने भी 43 रन ठोके। इन पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच से टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की करवाई एंट्री

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया

Eng Vs Nz
Eng Vs Nz

इंग्लैंड (ENG vs NZ)   द्वारा मिले 283 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड का पहला विकेट केवल 10 रनों के स्कोर पर गिर गया। हालांकि इसके बाद डेवन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने बेहतरीन साझेदारी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 272 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। डेवन कॉनवे ने 121 गेंदों पर 152 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं दूसरी तरफ रचिन रवींद्र ने भी 96 गेंदों पर 123 रन ठोके जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल हैं। इन दोनों की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड टीम ने केवल 37वें ओवर में ही लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।

 

मुंबई इंडियंस कोटे से वर्ल्ड कप खेलने चला गया ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं था रणजी खेलने के भी लायक