SA vs SL: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 102 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की पूरी पारी 44.5 ओवर में 326 रनों के स्कोर पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।
साउथ अफ्रीका ने पहले खेलकर बनाया था विशाल स्कोर

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) आईसीसी वर्ल्ड 2023 में आमने-सामने थी। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि बाद में चलकर उनका यह फैसला आत्मघाती साबित हुआ। साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक (100) और वान डर डूसेन (108) ने तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की पार्टनरशिप की। ये कारवां यह नहीं रुका। कप्तान एडेन मारक्रम (Aiden Markram) ने श्रीलंका के गेंदबाजों को धोने का सिलसिला जारी रखा और 54 गेंदों में 106 रन ठोके। इन पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: BAN vs PAK: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चटाई धूल, एशियन गेम्स के आखिरी मैच में 6 विकेट से रौंदकर जीता ब्रॉन्ज मेडल
श्रीलंका को पहले ही मैच में मिली करारी शिकस्त

साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 429 रनों के नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई (SA vs SL) टीम को एक अच्छे स्कोर की दरकार थी। हालांकि उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज वो शुरुआत देने में विफल रहे। पथुम निसंका शून्य व कुशल परेरा केवल सात रन बनाकर चलते बने। हालांकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने एक छोड़ ने अफ्रीकी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 42 गेंदों में 4 चौकों व 8 छक्कों की मदद से 76 रन ठोके। उनके अलावा चरिथ असलंका ने भी 65 बॉल पर 79 रनों की एक जूझारू पारी खेली। हालांकि उस बड़े लक्ष्य को पार करने के लिए ये काफी नहीं था। अंत में श्रीलंका की पारी 44.5 ओवर में 326 रनों पर सिमट गई और उन्हें 102 रनों से यह मैच गंवाना पड़ा।
छोटे मैचों में खूब चल रहा था इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, लेकिन वर्ल्ड कप में हो जायेगा बुरी तरह फ्लॉप