Shubman Gill: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होना अभी बाकी है। दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) महामुकाबले की जो 14 अक्टूबर को खेला जाना है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा। टीम इंडिया (Team India) इस मैच के साथ टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। हालांकि इस मैच से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी अपडेट दी है।
भारत और पाकिस्तान का होगा आमना-सामना

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होंगी। अंक तालिका की अगर बात करें तो भारत दो मैचों में दो जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान उनके बाद चौथे पायदान पर मौजूद है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह लगातार तीन जीत के साथ अंक तालिका में ऊपर चली जाएगी। भारतीय टीम अपने विजयी अभियान को बरकरार रखना चाहेगी। पिछली बार जब इन दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। देखना है इस बार कौन सी टीम मुकाबला अपनी झोली में डालने में सफल रहेगी। इसी बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। क्या है वो खबर, आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर मंडराए खतरे के बादल, इस बड़ी वजह से अचानक रद्द हो सकता है मैच
रोहित शर्मा ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर दी बड़ी अपडेट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यह उनकी घरेली सरजमीं है और वह यहां की परिस्थितियों से भली-भांति वाकिफ हैं। बड़े मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है। दरअसल डेंगू के चलते बुखार से पीड़ित शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ी बड़ी खबर आई है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में गिल (Shubman Gill) को लेकर बताया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए 99 प्रतिशत उपलब्ध हैं। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें अंतिम-11 में मौका दिया जाएगा या नहीं।
भुवनेश्वर कुमार की रातोंरात चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में करेंगे एंट्री