India Defeated Pakistan By 7 Wickets First Bowlers Dominated Then Rohit Sharma Played Outstanding Knock

IND vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। मुकाबले की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में 191 रनों का छोटा स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को हासिल करने में भारत को कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने महज 30.3 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। बता दें कि यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत थी।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि 14 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को उनके सलामी बल्लेबाजों ने ठीक-ठाक शुरुआत दी। अब्दुल्लाह शफीक (20) और इमाम उल हक (36) ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) ने इसके बाद एक अच्छी साझेदारी । हालांकि इसके बाद उनकी पूरी पारी 42.5 ओवर में 191 रनों पर ही सिमट गई।

यह भी पढ़ें: सब्जी बेचने वाले के बेटे ने वर्ल्ड कप 2023 में बनाई जगह, दिन में मैदान में खेलता है क्रिकेट, तो रात में धोता हैं लोगों के झूठे बर्तन

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से रौंदा

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

पाकिस्तान (IND vs PAK) द्वारा मिले केवल 192 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर के बल्लेबाज विराट कोहली भी बड़ा योगदान नहीं दे पाए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच के फॉर्म को बरकरार रखा और पाकिस्तानी गेंदबाजों का कचूमड़ निकाल दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 63 गेंदों में विस्फोटक अंदाज में 86 रन ठोके जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी  रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हरा दिया।

 

दूसरा युवराज सिंह निकला ये भारतीय क्रिकेटर, हाथों से बह रहा खून, कटी हुई हैं उँगलियाँ, लेकिन फिर भी खेल रहा वर्ल्ड कप का हर मैच