AFG vs BAN: इंग्लैंड को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में पहली हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान (AFG vs BAN) ने उन्हें 69 रनों से पराजित कर दिया। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था इंग्लैंड की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 49.5 ओवर में 284 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की पूरी पारी 40.2 ओवरों में महज 215 रनों के स्कोर पर सिमट गई। अपनी टीम की हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) का क्या कुछ कहना था, आइए जानते हैं।
“आपको इन पराजयों को दुख देने देना होगा”

इंग्लैंड और अफगानिस्तान (AFG vs BAN) की टीमों की विश्व कप 2023 में भिड़ंत हुई। इस मैच को अफगानी टीम ने जीतकर सबको स्तब्ध कर दिया पहेल उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई, तो राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी कर के उन्हें हार की कगार पर ला खड़ा कर दिया। दूसरी और इंग्लैंड की तरफ से यह बेहद निराशाजनक प्रदर्शन था। एक तरफ उन्हें वर्ल्ड कप 2023 का दावेदार बताया जा रहा है, वहीं दूसरी और वह अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम से हार गई। मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) ने कहा,
“टॉस जीतना और इतने सारे रन देना निराशाजनक है, लेग साइड पर पहली गेंद चूकने से माहौल तैयार हो गया। अफगानिस्तान को श्रेय, उन्होंने आज हमें मात दे दी। यह कार्यान्वयन के लिए नीचे आया, हम बल्ले और गेंद दोनों के साथ उस स्तर पर नहीं थे जैसा हम चाहते थे। उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं, ओस उतनी नहीं आई जितनी हमें उम्मीद थी, गेंद भी थोड़ी रुकी रही। उन्होंने बिल्कुल सीधी गेंदबाजी की और स्टंप्स को बरकरार रखा, हम उतने अच्छे नहीं थे।”
“आपको इन पराजयों को दुख देने देना होगा, चीजों से इतनी जल्दी उबरने का कोई मतलब नहीं है, हमें इस पर विचार करने की जरूरत है। इस समूह में बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं, हमें बहुत अधिक लचीलापन दिखाने और मजबूत होकर वापस आने की जरूरत है। हमें ऐसे खिलाड़ियों की ज़रूरत है जो दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें और हम सभी इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे।”
यह भी पढ़ें: भारतीय दर्शकों के खिलाफ बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, कहा-“इस तरह का दुर्व्यवहार न करें”
इंग्लैंड की टीम ने चखा हार का स्वाद

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत इंग्लैंड और अफगानिस्तान (AFG vs ENG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 49.5 ओवर में 284 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो रूट भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 11 रन जोड़कर चलते बने। 4 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। इंग्लैंड की पूरी पारी केवल 215 रन बनाकर सिमट गई।
शुभमन गिल के बाद अब इस दिग्गज ने की वापसी, डेंगू की वजह से भारत-पाक मैच से था बाहर