NED vs SA: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक और धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड (NED vs SA) आमने-सामने थी। इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने अफगानिस्तान के बाद दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया और अफ्रीकी टीम को 38 रनों से पराजित कर दिया। बता दें कि वर्षा से बाधित इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने पहले खेलकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में महज 207 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ नीदरलैंड ने अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज यानि 17 अक्टूबर को विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड (NED vs SA) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। बारिश के चलते अंपायरों ने इस मैच को 43-43 ओवर का कर दिया था। इस मैच में टॉस जीता था दक्षिण अफ्रीका की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। ओपनर विक्रमजीत सिंह 2 रन बनाकर चलते बने। उनकी टीम की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे अधिक रन बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 78 रनों की पारी खेली। उनके अलावा निचले क्रम में वान डर मर्व ने 29 व आर्यन दत्त ने 23 बहुमूल्य रनों का योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें: आखिरकार टूटा युवराज सिंह के 12 बॉल में फिफ्टी का रिकॉर्ड, इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने केवल इतने गेंदों में ठोका पचास
नीदरलैंड ने किया टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर

नीदरलैंड (NED vs SA) द्वारा मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पहला झटका 36 के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा। इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेट गिरने का सिलसिला यही नहीं रुका। रासी वान डर डूसेन और एडन मारक्रम तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। नीदरलैंड के गेंदबाजों के काबिलेतारीफ गेंदबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए। डेविड मिलर (43) ने आखिरी में संघर्ष करने की कोशिश की, मगर उनके जाते ही टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। नीदरलैंड ने इस मुकाबले को 38 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर इस विश्व कप का पहला उलटफेर किया था।