Netherland Put A Good Fight Pakistan Made A Strong Comeback Won The Match By 81 Runs Icc World Cup 2023

PAK vs NED: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में 6 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड (PAK vs NED) मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत लिया। बता दें कि इस मैच में टॉस जीता था नीदरलैंड ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 49 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड 41 ओवर में 205 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 का आगाज जीत के साथ किया। आइए पूरे मैच का विस्तार से हाल जानते हैं।

नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

Pak Vs Ned Icc World Cup 2023
Pak Vs Ned Icc World Cup 2023

हैदरबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) की टीमें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और नीदरलैंड के पक्ष में गया। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही समझा। पहले खेलने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उनकी टीम के ऊपरी क्रम के तीन बल्लेबाज केवल 38 रनों के स्कोर तक पवेलियन लॉट गए। हालांकि इसके मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (68) और साउद शकील (68) ने पारी को संभाला और एक अच्छे स्कोर की नींव रखी। अंत में पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से पाकिस्तान ने 49 ओवर में 286 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: “घंटे का किंग..” नीदरलैंड के खिलाफ बाबर आजम हुए फ्लॉप, तो भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई धज्जियां

नीदरलैंड ने लड़ते-लड़ते गंवाया मैच

Vikramjit Singh Pak Vs Ned
Vikramjit Singh Pak Vs Ned

पाकिस्तान (PAK vs NED) द्वारा मिले 287 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को इस मैच में जीत दर्ज करने एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी। हालांकि उन्हें यह शुरुआत मिली नहीं और उनके दो विकेट केवल 50 रनों के भीतर गिर गए। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने एक छोड़ संभाले रखा और 52 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा बस ली लीडे (Bas de Leede) ने भी 67 रनों की एक बेहद जूझारू पारी खेली। हालांकि उनके आउट होने के बाद नीदरलैंड की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई। पाकिस्तान ने इस मैच को 81 रनों से अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया।

 

’17 चौके-9 छक्के’, वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान में पसरा मातम, एशियन गेम्स में अफ़ग़निस्तान ने 4 विकेट से हराया