AUS vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच मैच नंबर-18 खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाज फिलहाल लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं। इस मैच के दौरान स्टेडियम के दौरान एक विचित्र घटना हुई। दरअसल सुरक्षा के नजरिए से वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने एक पाकिस्तानी फैन को उनके देश का नारा लगाने से रोका। इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी जिंदाबाद का नारा लगाने से रोका

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी। अब तक यह मुकाबला बड़ा ही धमाकेदार गुजरा है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने चौके-छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने भी उनका मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि स्टेडियम का माहौल उस वक्त थोड़ा बिगड़ गया जब वहां मौजूद एक दर्शक को एक पुलिसकर्मी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से रोक दिया। बता दें कि उस दर्शक ने पाकिस्तान की जर्सी पहनी हुई थी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि वह व्यक्ति पाकिस्तान का नागरिक है या हिंदुस्तान का रहने वाला है।
What Foolishness. They are Pakistani fans, police not allowing them to chant Pakistan Zindabaad 🤣 pic.twitter.com/K9r9aaVJzB
— Gabbar (@GabbbarSingh) October 20, 2023
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के भाई ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 124 की स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर

बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में आज यानि 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) की टीमों का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आमना-सामना है। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कंगारू सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की तरफ से उनके दोनों ओपनर इमाम उल हक (70) और अब्दुल्लाह शफीक (64) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की।
भारतीय फैंस के इमोशन का कोहली ने बनाया मजाक, देश को जल्दी जिताने की जगह अपना शतक को दिया महत्व